इस देश में कोरोना को लेकर इतनी सख्ती कि नियम तोड़ने पर मिलती हैं मौत

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 1:16:04

इस देश में कोरोना को लेकर इतनी सख्ती कि नियम तोड़ने पर मिलती हैं मौत

कोरोना के कहर में साल 2020 पूरा निकल गया और यह महामारी पूरे विश्व में फैल गई। विभिन्न देश कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं और इसको लेकर कानून भी बनाए गए हैं। लेकिन एक देश ऐसा हैं जहां कोरोना के नियम तोड़ने पर मौत की सजा दी जा रही हैं। इसके लिए बाकायदा बंदी शिविर या डिटेंशन कैंप खोले गए हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की जहां कोरोना की गाइडलाइन्स तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हाई सिक्योरिटी कैंप्स को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने ही खोलने की इजाजत दी थी। इन बंदी शिविरों के खुलने के बाद से यहां काफी लोगों को लाया जा रहा है और इन लोगों के साथ अमानवीय ढंग से बर्ताव किया जा रहा है।

नॉर्थ कोरिया वर्कर्स पार्टी ने एक नई पॉलिसी का निर्माण किया है जिनमें क्वारनटीन के नियमों को तोड़ने वालों को खास तरह का अपराधी कहा जाएगा और इन्हें पॉलिटिकल क्राइम का दोषी माना जाएगा। हालांकि नॉर्थ कोरिया लगातार दावा करता रहा है कि उनके देश में कोरोना मामले नहीं हैं। ह्वाचोन में इन 'स्पेशल क्रिमिनल्स' के लिए एक पॉलिटिकल कैंप बनाया गया है।

weird news,weird incident,weird rules,corona guidelines,north korea,prison camps ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखे नियम, कोरोना गाइडलाइन, उत्तर कोरिया, डिटेंशन कैंप

इसे कैंप 17 कहा जाता है और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल सिक्योरिटी ने इस कैंप को बनवाया है। एक लोकल सोर्स ने सन न्यूज को बताया कि इस कैंप की लोकेशन कोयले की खदान के पास स्थित है। ये इससे पहले ऐसे ही एक पॉलिटिकल डिटेंशन कैंप के लिए वर्क साइट हुआ करती थी। इसके अलावा भी कुछ कैंप बनाए गए हैं।

इस कैंप में लोगों को कड़ी यातनाएं दी जा रही हैं और उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। सोर्स के मुताबिक, अगर कोई शख्स रनिंग करते हुए बेहोश हो जाता है तो जितना समय ग्राउंड पर बेहोश होने में बिताया है उसका दस गुणा ज्यादा दौड़ना पड़ता है। इससे पहले दिसंबर में एक ही दिन 53 लोगों को इस कैंप में लाया गया था जिसमें से 6 लोगों की अगले दिन मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि इस वायरस से घबराए किम ने कोरोना के नियमों को तोड़ने वाले एक आदमी को पब्लिक के सामने ही गोली से मरवा दिया था ताकि लोगों में नॉर्थ कोरिया के सख्त कोरोना नियमों को लेकर खौफ पैदा हो सके। मेल ऑनलाइन के साथ बातचीत में एक सोर्स ने कहा था कि यहां लोगों का बॉर्डर पार के लोगों से भी काफी संपर्क है, खास तौर पर स्मगलिंग की वजह से भी काफी संक्रमण फैल रहा है।

ये भी पढ़े :

# खूबसूरती की चाहत में कटवानी पड़ी दोनों टांगें, किस्सा हैरान करने वाला

# पड़ोसन से रिश्ता रखने के लिए शख्स ने घर में बनाई गुप्त सुरंग, पति ने रंगे हाथ पकड़ा

# इस बर्गर की कीमत में आप परिवार संग कर सकते हैं पार्टी, जानें क्या है ऐसी खासियत

# आर्टिस्ट ने बदल दी पुराने लाइट हाउस की रंगत, देखने के बाद तारीफ तो बनती है

# -45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा इस शहर का तापमान, हवा में जम गए अंडा और नूडल्‍स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com