बच्चे ने पैदा होते ही खींचा डॉक्टर का मास्क, वायरल हुई Photo
By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Oct 2020 11:22:45
कोरोना महामारी के समय मास्क कितना जरूरी है यह तो हम सभी जानते है। जब तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती मास्क ही लोगों को संक्रमण से बचा सकता है। लेकिन हाल ही में पैदा हुए बच्चे को क्या पता कि आज के समय में मास्क कितना जरुरी है। दरअसल, एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बच्चे को डाक्टर का मास्क खींचते हुए दिखाया गया है। डाक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हम सभी चाहते हैं कि हम जल्द ही मास्क उतार दें...
ये फोटो यूएई के एक डाक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो डालने के बाद लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा कि यह साल का सबसे अच्छी फोटो है। भगवान इसका भला करे।
ये भी पढ़े :
# जापान में लड़कियां पहनना पसंद कर रही हैं खून से सने कपड़े, आखिर क्यों?
# साल में सिर्फ एक बार खिलता है ये फूल, कहलाता है हिमालय के फूलों का राजा
# 11 फुट लंबा अजगर है इस 8 साल की बच्ची का दोस्त, VIDEO देखकर रह जाएंगे हैरान
# नवजात बच्चों से जुड़े ये अजीबोगरीब रिवाज आपको कर देंगे हैरान, यहां दफनाई जाती हैं मां की गर्भनाल
# अनोखा बैग जो हुआ था करोड़ों में नीलाम, बना दुनिया का सबसे कीमती