माई नेम इज 003 बना अजीब नाम वाले फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट का विनर

By: Ankur Wed, 04 Mar 2020 09:52:53

माई नेम इज 003 बना अजीब नाम वाले फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट का विनर

अक्सर देखा जाता हैं कि कई संस्थान द्वारा अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए कई विशेष आयोजन किए जाते हैं जिनमें से कुछ इतने अनोखे होते हैं कि क्या कहें। ऐसा ही अनोखा आयोजन किया गया युक्टान प्रांत के मेरिदा शहर में जहां पॉपुलर पिज्जा चेन केसेरा पिज्जा द्वारा अजीब नाम वाले फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें जीतने वाले को फ्री पिज्जा खाने को मिलना था। कॉन्टेस्ट शुरू हुआ तो वेर्सिंगेटरोज, नीविया और बाहजिबादी नाम फाइनल लिस्ट तक पहुंच गए। सबको लगा, इनमें से कोई एक ही विनर बनेगा। तभी वहां एक लड़का आया, उसने अपना नाम सेरो सेरो ट्रेस बताया। स्पेनिश भाषा के इस शब्द का अर्थ जीरो जीरो थ्री होता है। अब इस नाम के सामने नीविया, बाहजिबादी और वेर्सिंगेटरोज की जीत की संभावनाएं टल गईं और विनर बने 003 को दो पिज्जा तोहफे में मिल गए।
आखिर क्यों बनवाए गए थे समुद्र में ये अजीबोगरीब किले, कहानी बेहद रोचक

वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके इस रहस्यमय कुंड की गहराई का पता

weird news,weird name,weird contest,free pizza contests,strange names contests,my name is 003 ,अनोखी खबर, अनोखा नाम, केसेरा पिज्जा, फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट, अजीब नाम कॉन्टेस्ट

मेक्सिकन मां-बाप के लिए अपने बच्चों के अनूठे नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन 003 रखना बिल्कुल अलग है। पहली बार सुनने पर ऐसा लगता है जैसे जेम्स बॉन्ड के किसी फैन ने अपने बच्चे का नामकरण किया हो। कॉन्टेस्ट के एक आयोजक ने बताया, पहले तो हम सभी को लगा कि वह लड़का मजाक कर रहा है या हो सकता है कि उसने बड़े होकर कानूनी रूप से नाम बदला हो लेकिन उसने बताया कि यह नामकरण उसके मां-बाप ने ही किया था। दरअसल, वह अपने मां-बाप की तीसरी संतान है। इसलिए जब पैदा हुआ तो उन्होंने उसका नाम 003 ही रख दिया। सर्टिफिकेट में भी यही नाम है।

003 ने बताया, मैं अमेरिका में पला-बढ़ा था और इसलिए अपना पूरा नाम वहां तो मुझे कभी पता नहीं चल पाया। घरवाले प्यार से बैंबिनो बुलाते थे लेकिन मेक्सिको वापस आने के बाद मेरे पैरेंट्स ने मुझे मेरा बर्थ सर्टिफिकेट दिखाकर मेरा पूरा नाम बताया। सर्टिफिकेट पर जब मैंने 003 लिखा देख उनसे इसका मतलब पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मेरा नाम है। मुझे भी इस बारे में 15 की उम्र में पता चला।

मेरे पैरेंट्स तो मेरे नाम के साथ ट्रेस मिलर सेंटोस चेबल जोड़ना ही नहीं चाहते थे लेकिन बर्थ सर्टिफिकेट में सिर्फ अंकों वाले नाम रजिस्टर नहीं होने थे, इसलिए मुझे इतना लंबा नाम दिया। इस कारण स्कूल में अक्सर बच्चे मुझे चिढ़ाते थे। हालांकि धीरे-धीरे मैंने यह मान लिया कि मेरा नाम 003 है और यही मेरी पहचान भी। अब तो मैं इसका मजा लेता हूं, खासतौर पर तब जब अनूठे नाम के चलते लोग मुझसे मिलना चाहते है। ऐसा होने पर मैं किसी सेलिब्रिटी की तरह ही महसूस करता हूं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com