आखिर क्यों मुंबई की तेज बारिश में 7 घंटे बीच रास्ते खड़ी रही यह महिला, वजह जान आप भी करेंगे सलाम
By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 5:59:33
आप सभी यह तो जानते ही हैं कि आपके काम से ही आपका नाम बनता हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जो कुछ ऐसा काम कर जाते हैं कि सभी के दिल में उनकी एक अलग ही याद बस जाती हैं। ऐसा ही कुछ अनोखा काम किया 50 साल की महिला कांता मारुति कलान ने जो कि मुंबई की तेज बारिश में 7 घंटे बीच रास्ते मैनहोल को खोलकर खड़ी रही ताकि सारा पानी निकल जाए और कोई भी राहगीर हादसे का शिकार न हो।
इस दौरान का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। यह वीडियो माटुंगा वेस्ट के तुलसी पाइप रोड का है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 'कांता बारिश के दौरान सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर आने-जाने वाली गाड़ियों को इशारा कर रही हैं।' इसके अलावा आप देख सकते हैं सड़क पर पानी भरा था, ऐसे में महिला ने शायद ये सोचकर मैनहोल खोल दिया था कि पानी निकल जाएगा। वहीं वह पूरे सात घंटे रास्ते में खड़े रही और लोगों को इस दौरान वह सावधान भी करती रहीं, कि कोई अनहोनी न हो जाए। इस बारे में एक वेबसाइट से बातचीत में कांता ने कहा कि, ‘मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।’
वहीं इस दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें बड़ी क़ीमत भी चुकानी पड़ी। बताया जा रहा है सड़क पर क़रीब तीन फ़ीट पानी भर गया था और कांता की तरह की फ़ुटपाथ पर रहने वाले कई लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी। इसी वजह से कांता ने कुछ लोगों की मदद से मैनहोल खोल दिया, ताकि पानी निकल जाए। इस दौरान वह हट सकती थीं लेकिन अनहोनी ना होने देने के कारण वह वहीं खड़ी रहीं। जी दरअसल वह 6 बजे से लेकर 1 बजे तक वहां खड़े रहीं और लोगों को सावधान करती रहीं। यह वाकई में काफी नेक और बहुत बड़ा काम रहा जो उन्होंने किया। इस समय उनके वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# बैंगनी पपीते बन रहे ट्विटर पर चर्चा का विषय, मिल रही रोचक प्रतिक्रियाएं
# महाराष्ट्र ने दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला जहरीला सांप, किया गया रेस्क्यू
# यहां बिना कपड़ों के 5 दिन बिताती हैं नई दुल्हन, वजह हैरान करने वाली
# टमाटर के ख़िलाफ़ भी हुआ है मुक़दमा, किस्से ऐसे रोचक जो कर देंगे आपको भी हैरान
# आखिर क्यों एक सब्जी वाले पर मेहरबान हुई मुंबई की जनता, मिली लाखों की मदद