इस महिला ने खुद ही की अपनी डिलीवरी, कारण जानकर दंग रह जाएँगे
By: Ankur Mundra Mon, 08 Oct 2018 2:20:31
माँ बनना जीवन के कई सुखों से ऊपर होता हैं। एक महिला ने महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में रखती हैं और डिलीवरी के दर्द को सहते हुए बच्चे को जन्म देती हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई महिला अपनी डिलीवरी खुद ही करें। जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला हैं जिसने अपने तीसरे बच्चे की डिलीवरी खुद ही करी। इसके पीछे का कारण हैरान कर देने वाला हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
ये मामला ऑस्ट्रेलिया है जहां एक 36 साल की कार्ले वालिकुआला ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। जब उसे भयानक दर्द हो रहा था तो गर्भाशय के निचले हिस्से से जब बच्ची निकल रही थी तो उसे अपने ही हाथों से शरीर के बाहर निकालने का काम किया। इसे मां की मदद से की जाने वाली सीजेरियन डिलिवरी कहते हैं। करले ने कहा कि वो पहले ही दो बच्चो को जन्म दे चुकी हैं और तीसरे बच्चे के लिए वो ये नहीं चाहती थी कि सिजेरियन हो।
वो चाहती थी कि बच्चे का पहला स्पर्श वो खुद ही लें और उनकी ये इच्छा भी पूरी हुई। कहा जा रहा है ये भी एक तरह से सीजेरियन ही है लेकिन प्रसव के समय होने वाले भयानक दर्द के कारण यह प्रक्रिया अभी ज्यादा देशों में लोकप्रिय नहीं है ना ही महिलाएं इसे अपनाती हैं।