अलेक्सा के साथ बच्चों का खेलना पेरेंट्स को पड़ा महंगा, मामला हैरान करने वाला

By: Ankur Mon, 23 Dec 2019 2:22:07

अलेक्सा के साथ बच्चों का खेलना पेरेंट्स को पड़ा महंगा, मामला हैरान करने वाला

आजकल का समय ऑनलाइन शॉपिंग का हैं जिसमें तकनिकी ने आपके काम को आसान बनाया हैं। इसी के साथ ही गुगल, सिरि और अलेक्सा जैसे प्लेटफॉर्म आपके काम को और भी आसान बनाते हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे इनके साथ खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बच्चों का अलेक्सा के साथ खेलना पेरेंट्स को महंगा पड़ गया। दरअसल, बच्चों ने अलेक्सा को खिलौने ऑर्डर करने को कहा तो उसने मना नहीं किया। आज्ञा का पालन करते हुए अलेक्सा ने खिलौने ऑर्डर कर दिया और उसका भुगतान भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर दिया।

weird news,weird incident,online shopping,shopping using alexa,children spent 400 dollor on toys ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, ऑनलाइन शॉपिंग, अलेक्सा से शॉपिंग, बच्चों की ऑनलाइन शॉपिंग

खबरों के मुताबिक वेरोनिका एस्टेल हैरान हो गईं जब उनके घर खिलौनों से भरा बॉक्स आने लगा। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह खिलौने उनके दोस्तों या फिर परिवारवालों ने भेजे होंगे। लेकिन वेरोनिका उस समय चौंक गई जब बच्चों ने बताया कि ये खिलौने उन्होंने अलेक्सा के माध्यम से मंगवाए हैं और इनका भुगतान भी क्रेडिट कार्ड के जरिए कर दिया है। बता दें कि बच्चों ने मां के क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 28 हजार रुपये के खिलौनों की खरीदारी कर डाली है। वेरोनिका एस्टेल ने इन खिलौनों और बच्चों का वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वेरोनिका का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वेरोनिका ने ‘डेली मेल’ को बताया कि उनके पति घर से बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने इन बक्सों को रिसीव किया और घर में रख दिया। जब मैंने बक्सों को देखा तो वह खिलौनों से भरे थे। मैंने सोचा कि यह खिलौने बच्चों की दादी या फिर मेरी बहन ने क्रिसमस गिफ्ट तौर पर भेजे होंगे। हालांकि, उन बक्सों पर किसी के नाम नहीं लिखा था। हालांकि, खिलौनों के आने का सिलसिला लगातार चलता रहा, जिसके बाद मेरी बेटी ने बताया कि उन्होंने अलेक्सा की मदद से इन्हें ऑर्डर किया है। ‘मैंने पूछा तुमने इन सभी को ऑर्डर किया है? तो उसने मासूमियत से कहा, हां… हमने अलेक्सा से कहा था और उसने हमारे लिए इन्हें खरीद दिया।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com