दुनिया के अजीबोगरीब सिनेमा हॉल, जहां ऐशोआराम की कोई कमी नहीं
By: Ankur Mundra Mon, 20 Aug 2018 3:00:07
हाल के दिनों में सिनेमा हॉल में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' ने अपना कब्ज़ा जमा रखा हैं। सभी लोग इन फिल्मों को देखने के लिए कतारों में लगे हुए हैं। सभी लोग सिनेमा हॉल में मौज-मस्ती करने और फिल्म का मजा लेने के लिए जाते हैं। लेकिन जब हॉल में कोई परेशानी आती है तो सारा मजा किरकिरा हो जाता हैं और वहीँ दूसरी और अगर आपको सिनेमा हॉल में सभी ऐशोआराम मिले तो क्या कहने। जी हाँ, दुनिया में ऐसे कुछ सिनेमा हॉल है जहां पूरे ऐशोआराम के साथ फिल्म का मजा लिया जाता हैं। आज हम आपको उन्हीं सिनेमा हॉल के बार एमे बताने जा रहे हैं।
* Dine-in Sci-Fi DRIVE-IN Theater, अमेरिका
इसमें आपको कार की सीट पर बैठकर फिल्म देखनी होगी जो एक अजीब ही अनुभव होता है।
* Ikea Theater, रूस
रूस के इस थिएटर में आपकी आराम की पूरी व्यवस्था है, यानि आप लेट कर आराम से फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।
* Hot Tub Cinema, London
लंदन में सर्दी के मौसम में आपको गर्म पानी के टब में बैठाया जाता है और आप ऐसे ही फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।
* Titanic Theater, Paris
ये है पेरिस का थिएटर जिसे टाइटैनिक की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें आकर आपको नाव में बैठकर फिल्म देखनी होगी जो थोड़ा अजीब है।
* Buda Bed Cinema, Hungry
यहाँ भी आपकी कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। हंगरी के इस थिएटर में आपके लिए बेडकी पूरी व्यवस्था है।