मिस यूनिवर्स 2019 : जब बिकनी राउंड में रैंप पर गिरने लगी कंटेस्टेंट्स, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Dec 2019 12:47:00
2019 के मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने जीत लिया है। जोजिबिनी के साथ 20 सुंदरियां थीं जो सेमीफाइल तक पहुंची थीं जिसमें से एक भारत की वर्तिका सिंह भी थीं। लेकिन इस प्रतियोगिता के स्विमसूट राउंड के दौरान कई कंटेस्टेंट्स रैंप पर गिरती नजर आईं। कंटेस्टेंट के रैंपवाक के दौरान गिरने का वीडियो मिस फ्रांस माएवा कूच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब वो स्विमसूट राउंड में अपनी वॉक खत्म कर रहीं थीं तभी वो फिसल गईं। फिसलने के बाद माएवा पूरे आत्मविश्वास के साथ फिर उठ खड़ी हुईं और जजों की तरफ मुस्कुराकर देखते हुए वापस चली गईं। माएवा अकेली नहीं थीं जो रैपं वाक पर गिरी। उनके अलावा और भी कई प्रतिभागी रैंप पर फिसले। चौकाने वाली बात यह थी कि सभी प्रतिभागी रैंप पर एक ही जगह पर फिसल कर गिर रहे थे। इससे यह आभास होता है कि ऐसा जानबूझकर किया गया हो। हालांकि आयोजकों का दावा है कि रैंप पर उस जगह गीलापन होने के कारण स्विमसूट राउंड में यह घटना हुई। मिस फ्रांस माएवा ने स्विमसूट राउंड में अपने साथ हुई इस दुर्घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि गिरकर उठना महिलाओं के जीवन का सार है। इस दुर्घटना से सबको यही सीख मिलती है।
बता दे, जोजिबिनी टूंजी ने जहां मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब अपने नाम किया वहीं पोर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन पहली रनरअप बनीं जबकि मेक्सिको की सोफिया आरागॉन ने दूसरे रनरअप के तौर पर जगह बनाई। पिछले साल की मिस यूनिवर्स फिलीपींस की कैटोरिना ग्रे ने जोजिबिनी टूंजी को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाने की रस्म अदा की।