इस गांव में हुए आकाश से पत्थरों की बरसात, इसके टुकड़ों की कीमत लाखों में, अमीर हुए लोग

By: Ankur Thu, 03 Sept 2020 5:12:53

इस गांव में हुए आकाश से पत्थरों की बरसात, इसके टुकड़ों की कीमत लाखों में, अमीर हुए लोग

मॉनसून का सीजन जारी हैं जिसमें हर तरफ बरसात का मौसम बना हुआ हैं। कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि कभी आकाश से पानी की जगह पत्थर बरसने लगे तो। लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील के गांव सैंटा फिलोमेना में जहां आकाश से पत्थरों की बरसात होने लगी जो कि बेहद कीमती थे। इन टुकड़ों की कीमत लाखों में थी जिससे गांव के लोग अमीर हो गए। सबसे बड़े टुकड़े की कीमत 19 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मिली जानकारी के तहत ब्राजील के गांव सैंटा फिलोमेना में 19 अगस्त को उल्कापिंड के टुकड़ों की बारिश हुई। जहाँ के लोग इस बारिश को पैसों की आसमानी बारिश का नाम दे रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि लोगों ने यह पत्थर जमा कर लिए हैं।

यहाँ पर जब वैज्ञानिकों ने पत्थरों की जांच की तो उन्हें समझ आया है कि यह सभी दुर्लभ हैं। वहीँ जब साइंटिस्ट ने लोगों से पत्थर की मान की तो लोगों ने उन्हें बदले में कीमत देने के लिए कहा। ऐसा कर ज्यादातर लोगों ने लाखों रुपये कमा लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 40 किलोग्राम वजनी सबसे बड़े टुकड़े की कीमत 26 हजार डॉलर है जिसका मतलब है 19 लाख रुपये। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सैंटा फिलोमेना में छोटे-बड़े मिलाकर 200 से ज्यादा टुकड़े गिरे हैं और यह सभी टुकड़े उस उल्कापिंड के हैं जो सौर मंडल बनने के समय का है।

साइंटिस्ट का कहना है ऐसे सिर्फ 1 फीसदी उल्कापिंड होते हैं जो लाखों रुपयों में बिकते हैं। वैसे ब्राजील के इस गांव के बारे में बात करें तो यहाँ के लोग बड़े ही गरीब हैं। इस वजह से अब जिनको भी यह पत्थर मिले हैं वह सभी रातों-रात अमीर हो गए हैं। इस बारे में बात करते हुए यहीं के 20 वर्षीय छात्र एडिमार डा कोस्टा रॉड्रिग्स ने कहा कि, 'उस दिन पूरा आसमान धुएं से भर गया था। फिर मेरे पास मैसेज आया कि आसमान से जलते हुए पत्थर गिर रहे हैं।'

ये भी पढ़े :

# सिर्फ कोरोना से ठीक हुए लोग ही जा सकते है इस आइलैंड पर, वजह हैरान करने वाली

# मुंह के जरिए महिला के पेट से निकाला चार फीट लंबा सांप, आग की तरह वायरल हो रहा विडियो

# आखिर क्यों इस गांव में पानी पर लगाया जाता हैं ताला, जानकर रह जाएंगे हैरान

# आखिर क्यों इस डबल डायमंड भेड़ की कीमत लगाईं गई करोड़ों में

# एक मीनार को हिलाने पर दूसरी भी हिलने लगती हैं अपनेआप, इस मस्जिद का रहस्य नहीं सुलझा पाया कोई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com