सोशल मीडिया पर छाई इस लड़की के बारे में जान आप भी करेंगे सलाम
By: Ankur Tue, 18 Aug 2020 7:11:24
आपने वह पंक्ति तो सुनी ही होगी कि हौंसलों से उड़ान होती हैं अर्थात जिस किसी भी में हौसला और कुछ करने का जज्बा हो तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इसके हौसले को जान आप भी सलाम करने लगेंगे। हम बात कर रहे हैं असम की 21 साल की प्रिंसी गोगोई की। प्रिंसी गोगोई एक ऐसी लड़की हैं जिनके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके जज्बे को सलामी दी जा सकती है। जी दरअसल वह प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्रंट डेस्क एग्जीक्यूटिव की नौकरी करती हैं और उनके इस काम को हम सेल्यूट कर सकते हैं।
आप सभी को हम यह भी बता दें कि प्रिंसी असम के छोटे से शहर सोनारी में पैदा हुई हैं। वह बचपन से ही बिना हाथ के हैं। वहीं इस समय वह गुवाहटी में रहती हैं और यहीं के एक निजी अस्पताल में वह नौकरी करती हैं। प्रिंसी गोगोई 12वीं तक पढ़ी हैं और वह पैरों से ही लिखती हैं। केवल यही नहीं प्रिंसी गोगोई पेंटिंग, सिंगिंग और स्पोर्ट्स का भी शौक रखती है। जी हाँ, उनकी सोच बहुत सकारात्मक है। उनका कहना है, ‘मुश्किलें भला किसके जीवन में नहीं हैं? भगवान मेरे दोनों हाथ बनाना भूल गए, लेकिन मैंने पैरों से जीना सीख लिया है।’
केवल यही नहीं वह नौकरी करके घर का सारा खर्च भी खुद ही उठाती हैं। जी हाँ, एक वेबसाइट ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा, 'मुझे एक सरकारी स्कूल में पांचवीं में इसलिए एडमिशन नहीं दिया गया था, क्योंकि मेरे दोनों हाथ नहीं हैं। एक शिक्षक ने मां से कहा था कि वे ‘मानसिक रोगी’ बच्चे को भर्ती नहीं कर सकते। लेकिन एक दरवाजा बंद होता है, तो भगवान दूसरा खोल देता है। गांव के ही एक व्यक्ति की मदद से मेरा एडमिशन प्राइवेट स्कूल में हुआ, जहां से मैंने 10वीं पास की।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि प्रिंसी गोगोई ने पैरों से लिख-लिखकर 12वीं पास की है और उन्हें पेंटिंग का बहुत शौक है। वह पैरों की अंगुलियों से ब्रश पकड़कर पेंटिंग करती हैं।
ये भी पढ़े :
# इंडोनेशिया का अनोखा फेस्टिवल, हर 3 साल में कब्रों से निकाली जाती हैं लाशें
# युवक की बहादुरी साबित हुई उसकी बेवकूफी, सांप की पूंछ पकड़ना पड़ा भारी
# क्या आप जानते हैं देह व्यापार जॉन को ‘रेड लाइट एरिया’ कहने की वजह
# हॉन्टेड डॉल 'एनाबेल' के म्यूजियम से गायब होने की खबर, आखिर कितनी हैं इसमें सच्चाई
# इस 5 साल की बच्ची ने किया रिकॉर्ड तोड़ कारनामा, छाई सोशल मीडिया पर