बहू की हर आदत मंजूर लेकिन ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन हुआ वायरल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 06 Oct 2020 7:04:02
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। यह विज्ञापन एक परिवार ने बहू के लिए दिया है। विज्ञापन में कहा गया है कि अपनी होने वाली बहू की हर आदत मंजूर है लेकिन शर्त बस एक है कि उसे सोशल मीडिया की आदत नहीं होनी चाहिए। नितिन सांगवान नाम के एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर अखबार में छपी इस मैट्रिमोनियल ऐड की तस्वीर पोस्ट की थी। विज्ञापन में लिखा गया है कि दुल्हन 'सुंदर, लंबी, पतली जैसी कोई मांग नहीं है बस दुल्हन को सोशल मीडिया की लत नहीं होनी चाहिए। इस विज्ञापन को लेकर अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि 'भावी दुल्हन / दूल्हे कृपया ध्यान दें। शादी के मानदंड बदल रहे हैं।'
आमतौर पर जब वैवाहिक विज्ञापन दिए जाते हैं उसमें मांग होती है कि संभावित दुल्हन 'लंबी, पतली और गोरी' होनी चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि बदलती दुनिया के साथ ही योग्य दुल्हनों के लिए कुछ मानदंड भी बदल रहे हैं। यह विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# पूरी दुनिया में सिर्फ एक महिला ही जानती हैं यह अनोखी भाषा
# इस अनोखी कलाकारी की तारीफ कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी, कमल के डंठल से यह लड़की बनाती हैं मास्क
# दुनिया की इस खतरनाक जगह पर इंसान ही नहीं जानवरों के जाने पर भी है पाबंदी, 100 साल से नहीं गया कोई
# ऐसे ही आसानी से नहीं मिला था 'रविवार का साप्ताहिक अवकाश', हुआ था बहुत बड़ा जन आंदोलन
# अंतरिक्ष से भी अमेरिकी चुनाव में हिस्सा लेते हैं एस्ट्रॉनॉट्स, इस सीक्रेट तरीके से देते हैं वोट