27 सालों से रोज दुल्हन की तरह सज रहा ये शख्स, वजह कर देगी आपको हैरान

By: Pinki Tue, 05 Nov 2019 1:19:35

27 सालों से रोज दुल्हन की तरह सज रहा ये शख्स, वजह कर देगी आपको हैरान

जौनपुर जिले के हौज गांव में रहने वाला एक शख्स पिछले 27 सालों से महिला का रूप धारण क‍िए हुए है। शख्स का नाम चिंताहरण चौहान (66) है। इसके पीछे की वजह अंधविश्वास बताई जा रही है। चिंताहरण चौहान पिछले 27 सालों से चौहान मौत को धोखा देने के लिए प्रतिदिन एक दुल्हन की तरह लाल साड़ी, बड़ी नथुनी, चूड़ियां और झुमका पहनते हैं। च‍िंताहरण की पहली शादी 14 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, मौत के खौफ ने जौनपुर में रहने वाले चिंताहरण चौहान को स्त्री के वेश में रहने को मजबूर कर दिया है।

weird news in hindi,superstition,women dress,living,jaunpur ,महिलाओं के कपड़े, लिविंग, जौनपुर, दुल्हन, भेष, अंधव‍िश्वास

ये है वजह

21 साल की उम्र में च‍िंताहरण पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक ईंट भट्टे पर काम करने गए थे और वहां मजदूरों के भोजन के लिए अनाज खरीदने का काम करने लगे। वह जहां से नियमित रूप से अनाज खरीदते थे, उस दुकान का मालिक उनका दोस्त बन गया। चार साल बाद चौहान ने उस दुकानदार की बेटी से शादी कर ली। उनके परिवार ने इस शादी पर आपत्ति जताई तो चौहान ने अपनी बंगाली पत्नी को तुरंत छोड़ दिया और घर लौट आए। इससे दुखी होकर उस लड़की ने आत्महत्या कर ली। एक साल बाद चौहान जब वहां गए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। च‍िंताहरण ने फ‍िर तीसरी शादी की। शादी के कुछ महीनों के बाद वह बीमार हो गया और उसके परिवार के सदस्य एक-एक कर मरने लगे। च‍िंताहरण के पिता राम जियावन, बड़े भाई छोटऊ, उनकी पत्नी इंद्रावती, उनके दो बेटे, छोटा भाई बड़ेऊ की मौत काफी कम अंतराल पर हो गई। इसके बाद च‍िंताहरण के भाइयों की तीन बेटियों और चार बेटों की मौत भी बहुत जल्द हो गई।

weird news in hindi,superstition,women dress,living,jaunpur ,महिलाओं के कपड़े, लिविंग, जौनपुर, दुल्हन, भेष, अंधव‍िश्वास

चौहान ने कहा कि उनकी बंगाली पत्नी लगातार उनके सपने में आती। वह मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाती और तेज-तेज रोती। एक दिन सपने में मैंने उससे माफी मांगी और मुझे तथा मेरे परिवार को माफ करने के लिए विनती की। उसने मुझे कहा कि मैं दुल्हन के परिधान में उसे अपने साथ रखूं और मैं ऐसा करने के लिए राजी हो गया। उसी दिन से मैं दुल्हन बन कर रहा हूं। उसके बाद से परिवार में मौतों का सिलसिला रुक गया है। चौहान ने कहा कि उनका स्वास्थ्य भी बेहतर हो गया है और उनके बेटे रमेश और दिनेश भी स्वस्थ हो गए हैं, हालांकि कुछ सालों पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई। च‍िंताहरण ने बताया क‍ि शुरुआत में लोगों ने मेरी हंसी उड़ाई, लेकिन मैंने यह सब अपने परिवार को बचाने के लिए किया। जब महिला बनने की वजह के बारें में लोगों तो पता चला जब से सभी के दिलों में मेरे लिए सहानुभूति है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com