नाक और ऊपर के होंठ कटवाना इस शख्स को पड़ा भारी, अब बोलने में हो रही है तकलीफ
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Jan 2021 09:29:55
फ्रांस (France) के 32 साल के एक शख्स पर अपने शरीर को बदलना भारी पड़ गया। शख्स ने पहले तो अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए और फिर चेहरे पर सर्जरी से नाक और ऊपर के होंठ हटवा लिए। नाक और ऊपर के होंठ कटवाने के बाद अब उसे बोलने में मुश्किल हो रही है।
एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Loffredo) 'ब्लैक एलियन' जैसे दिखना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने अपने पूरे शरीर पर कई बदलाव कराए। पहले तो उन्होंने आंखों समेत पूरे शरीर पर टैटू बनवाए, फिर अपनी जीभ को भी दो भाग में कटवाया और फिर स्पेन में अपनी नाक और ऊपर के होंठ को सर्जरी के जरिए हटा दिया। उनका ये ऑपरेशन स्पेन में हुआ क्योंकि फ्रांस में ऐसा ऑपरेशन करवाना गैर कानूनी है। फ्रांस में टैटू और पीयर्सिंग के अलावा शरीर को इस तरह से मॉडिफाई करवाना जिससे चोट लग सके, गैर कानूनी है। एंथनी ने ये नहीं बताया कि उन्होंने किसके पास से इस सर्जरी को करवाया मगर उन्होंने सर्जरी से जुड़ी कुछ बातों को एक इंस्टाग्राम लाइव में बताया।
एंथनी ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब वाले सेशन में इस बात को बताया कि जबसे उन्होंने अपने ऊपर के होंठ को हटाया है तब से उन्हें बोलने में बहुत तकलीफ हो रही है। एंथनी चाहते हैं कि वो अपने शरीर की स्किन को हटाकर उसे मेटल से बदल दें। आगे वो अपने हाथ, पैर, उंगली और सिर के पीछे के हिस्से को भी बदलना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बहुत कम उम्र से शरीर को ट्रांसफार्म करना चाहते थे।
ये भी पढ़े :
# मालिक का अस्पताल में चल रहा था इलाज, 6 दिनों तक बाहर इंतज़ार करता रहा कुत्ता
# 30 साल पहले घटी थी एक खौफनाक घटना, आसमान से हुई थी लाशों की बारिश
# इस 14 साल के बच्चे को मिली थी मौत की सजा, इलेक्ट्रिक चेयर से बांध दिया 2400 वोल्ट का तेज झटका
# पति को तलाक देकर महिला ने की सौतेले बेटे से शादी, आकर्षक दिखने के लिए करवाई प्लास्टिक सर्जरी