पीठ में हुई खुजली तो किया JCB मशीन का इस्तेमाल, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Oct 2020 1:15:55
जेसीबी मशीन का इस्तेमाल जमीन की खुदाई करते तो हमने कई बार देखा होगा लेकिन कभी आपने देखा है कि जेसीबी मशीन से कोई अपनी पीठ खुजा रहा है। पढ़कर थोडा अजीब लगा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। इस वीडियो में बड़ी-बड़ी खुदाई और इमारतों को गिराने में काम आने वाली जेसीबी मशीन से एक वृद्ध व्यक्ति अपनी पीठ में खुजली करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं।
പൊറം ചൊറിഞ്ഞാൽ പിന്നെ എന്താ ചെയ്യാ https://t.co/BK9AwBnShh via @FacebookWatch
— santosh singh (@hiddenthought) October 15, 2020
41 सेकेंड की एक क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति निर्माण स्थल के बीच में खड़ा दिखाई दे रहा है। वह कपड़े से अपनी पीठ को रगड़ने या खरोंचने (खुजली) की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो प्रभावशाली तरीके से यह काम नहीं कर पाता है। इससे भी उसे राहत नहीं मिलती तो वो जेसीबी मशीन के सामने जाकर खड़ा होता है और उससे खुजली करने लगता है। जेसीबी खुदाई का काम करने वाला उस आदमी की पीठ को खरोंचता है जिससे उसे सुकून मिलता है। खास बात ये है कि जेसीबी मशीन के आगे वाला हिस्सा, जो पंजे की तरह दिखाई देता है, उससे वो पीठ खुजलाता है। मशीन को चलाने वाला मशीन को अंदर बैठकर उसे ऑपरेट करता है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को इस दौरान खुलकर हंसते हुए आसानी से सुना जा सकता है। दैनिक जीवन में ऐसा कोई दृश्य आमतौर पर देखने को नहीं मिलता।
ये भी पढ़े :
# पेड़ से वैज्ञानिकों ने तैयार की शीशे जैसी ट्रांसपेरेंट लकड़ी, लगाया जा सकता है खिड़कियों में
# वैज्ञानिकों ने खोजी अनोखी चिड़िया, आधी नर और आधी मादा
# भारत के इस महाराजा की लाइफस्टाइल देखकर अंग्रेज भी खाते थे खौफ, थी 10 रानियां और 88 बच्चे
# जापान में लड़कियां पहनना पसंद कर रही हैं खून से सने कपड़े, आखिर क्यों?
# साल में सिर्फ एक बार खिलता है ये फूल, कहलाता है हिमालय के फूलों का राजा