28 साल पुराना वादा पूरा कर दोस्त ने निभाई दोस्ती, मामला 165 करोड़ रूपये की लॉटरी का
By: Ankur Mon, 27 July 2020 5:06:36
कहते है दुनिया में सबसे अटूट रिश्ता होता हैं दोस्ती का जिसे हम खुद चुनते हैं। जी हाँ, बाकि रिश्ते तो आपके जन्म से पहले ही तय हो जाते हैं लेकिन दोस्ती का रिश्ता आप पर निर्भर करता हैं कि किसे आप अपना दोस्त बनाते हैं। दोस्ती के कई किस्से देखने को आसानी से मिल जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा सामने आया जो दिल को छू लेने वाला हैं। इस दोस्ती में एक दोस्त ने 28 साल पुराना वादा पूरा किया जो कि 165 करोड़ रूपये की लॉटरी से जुड़ा हुआ था।
अमेरिका में रहने वाले दो दोस्त टॉम कुक और जो फ़ीनी। जी दरअसल साल 1992 में अमेरिका के टॉम कुक ने जो फ़ीनी को हैंडशेक कर प्रॉमिस किया था कि दोनों में से अगर कोई भी, कभी भी लॉटरी जीतता है, तो दोनों लोग पैसा बराबर-बराबर बांट लेंगे। वहीं अब आज लगभग 28 साल बाद टॉम कुक को $22 मिलियन (भारत के लगभग 165 करोड़ रूपये) की लॉटरी लगी, तो उन्होंने सबसे पहले अपने दोस्त फ़ीनी को फ़ोन घुमाया और उसे आधी रकम देने का फ़ैसला किया। जी हाँ, वहीं फ़ीनी इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाए। उनके अनुसार उन्होंने कहा, 'मज़ाक कर रहे हो न' तो टॉम कुक ने बोला, 'हैंडशेक तो हैंडशेक है यार'।
आप सभी को बता दें कि लॉटरी जीतने के बाद कुक रिटायर हो गए, जबकि फ़ीनी पहले से ही रिटायर थे। कुक का कहना है, 'अब हम जो मन में आये कर सकते हैं। रिटायर होने के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता।' अब इस खबर को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे दोस्त हो तो ऐसा।
ये भी पढ़े :
# भारत के इस गांव की है अनोखी कहानी, बिना वीजा के विदेश आ जा सकते हैं यहां के निवासी
# आसमान से ही गायब हो गया था विमान हाइजैक करने वाला यह रहस्यमयी शख्स
# इस मछली की वजह से खुली मछुआरे की किस्मत, तस्वीरें
# बीयर पीकर जिन्दा हैं 105 साल की यह महिला, याद नहीं कब पिया था पानी
# 700 साल पुराने इस मंदिर के चमत्कार की वजह से किन्नर भी हो गए गर्भवती