दो घंटे कैमरे को घूरता रहा शख्स, YouTube पर डाला वीडियो, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 02 Aug 2020 4:32:15
आजकल यूट्यूब पर लाखों लोग वीडियो बनाकर पैसा और नाम कमा रहे हैं। ऐसे में इंडोनेशिया के एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर 10 जुलाई को बैठकर कुछ भी नहीं करने का वीडियो शेयर किया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे दो घंटे से अधिक समय तक कैमरे घूरते रहे। इंडोनेशियाई YouTuber मुहम्मद डिडिट ने इस वीडियो को स्थानीय भाषा में '2 JAM nggak ngapa-ngapain' शीर्षक से अपलोड कर दिया।
वीडियो 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है
10 जुलाई को साझा किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि वीडियो बनाने वाला शख्स शूट करते समय क्या सोच रहा था वो ये जानना चाहते हैं। जबकि कई लोगों ने कहा वो कैमरे के आगे ध्यान कर रहा था। वहीं इस 'कुछ नहीं करने वाले' वीडियो को लेकर YouTuber ने कहा कि कई दर्शकों ने उससे शिक्षित युवाओं से जुड़े वीडियो पोस्ट करने का अनुरोध किया था। इसी वजह से वो वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए प्रेरित हुआ था लेकिन शूट करते वक्त कुछ समझ नहीं आया और उसने 2 घंटे कुछ नहीं करने का वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया।
वीडियो के बारे में बताते हुए उस यूट्यूबर ने कहा, 'ठीक है, शायद मुझे यह साझा करना चाहिए कि यह वीडियो क्यों बनाया गया था। यह सब इंडोनेशियन समाज से शुरू हुआ था, जिसने मुझे हाल ही में युवाओं को शिक्षित करने वाली सामग्री बनाने के लिए आग्रह किया - आखिरकार भारी मन से और अनिच्छा से, मैंने ये किया।'
ये भी पढ़े :
# आखिर क्यों लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
# बेटी द्वारा टैटू बनवाना पिता के लिए बना मुसीबत, मां ने करवाया मामला दर्ज
# टैटू से जुड़ा अनोखा प्रेम, अब शरीर ही नहीं मुंह में भी बन रहे
# एंबुलेंस नहीं आने पर पीपीई किट पहन खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना संक्रमित