यह शख्स करोड़ों रूपये की कार लैंबोर्गिनी से करता हैं आम की डिलीवरी, चहरे पर मुस्कान ला देगी वजह
By: Ankur Thu, 25 June 2020 6:30:16
हर कोई अपने काम में जितनी बचत हो वह करना पसंद करता है ताकि मुनाफा ज्यादा हो। जैसे की किसी भी पैकेज की डिलीवरी के लिए गाडी से ज्यादा बाइक को बढ़ावा दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा शख्स हैं जो आम की डिलीवरी के लिए करोड़ों रूपये की कार लैंबोर्गिनी की मदद लेता हैं। जी हाँ, दुबई की एक फर्म लग्जरी स्पोर्ट्स कार लैंबोर्गिनी से घर-घर आम की डिलीवरी कर रही है। इसके पीछे का कारण आपके चहरे पर भी मुस्कान ला देगा।
जानकारी के मुताबिक, दुबई में पाकिस्तान सुपर मार्केट ने एक अनोखा कदम उठाया है। वे हर गुरुवार को लैंबोर्गिनी कार से आम की डिलीवरी करने जाते हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबीक, ‘पाकिस्तानी सुपर मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद Jhanzeb Yaseen खुद अपनी लग्जरी कार से ग्राहकों तक आम पहुंचा रहे हैं। उनका मानना है, ‘किंग को एक किंग की तरह सफर करना चाहिए। ’ एक मिनिमम ऑर्डर के साथ ग्राहक को लैंबोर्गिनी से आम की डिलीवरी मिलने के साथ कार में एक छोटी सी राइड भी दी जाती है। Jhanzeb ने यह कदम पैसा और नाम कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उठाया है। वो कहते हैं, ‘हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है और उन्हें स्पेशल फील करवाना है। ’ आपको बता दें की, 27 वर्षीय Jhanzeb ने जब से यह अभियान शुरू किया है, तब से बहुत से लोग लैंबोर्गिनी से फल पाने की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं।
इस बारें में Jhanzeb कहते हैं, ‘कोरोना के वजह से घर में कैद बच्चों के लिए यह काफी रोमांचक होता है। हालांकि, व्यस्कों में भी इसको लेकर काफी जोश दिखने को मिला है। हर ऑर्डर में एक घंटा लगता है। हम एक दिन में 7 से 8 घर में डिलीवरी करते हैं।