आखिर क्यों इस गांव में नहीं बेचा जाता हैं दूध, फ्री में देना मंजूर, कारण कर देगा हैरान

By: Ankur Thu, 13 Aug 2020 9:17:08

आखिर क्यों इस गांव में नहीं बेचा जाता हैं दूध, फ्री में देना मंजूर, कारण कर देगा हैरान

दूध व्यक्ति के आहार की सामान्य चीज हैं और इससे बने उत्पाद लगभग हर इंसान काम में लेता हैं। हर गांव या शहर में पशुपालन किया जाता हैं और दूध निकाला जाता हैं। दूध का व्यापार एक आम बात हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूध होने के बाद भी नहीं बेचा जाता हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के हिंगोली ज़िले की। जहाँ के एक गाँव में यह सब होता है। जी दरअसल यहाँ के एक गाँव में रहने वाले लोग दूध धारी पशु तो पालते हैं पर दूध नहीं बेचते।

जी दरअसल यह गांववाले ज़रूरतमंदों को बिना किसी मूल्य के दूध और दूध से बनने वाले अन्य पदार्थ दे देते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय महाराष्ट्र के कई किसान दूध की क़ीमत बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं और येलागांव ग्वाली के हर घर में दूध देने वाले पशु हैं पर कोई भी दूध नहीं बेचता। हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में गाँव के एक युवक ने बताया 'येलागांव ग्वाली का मतलब ही है ग्वालों का गांव। हम मानते हैं कि हम श्री कृष्ण के वंशज हैं और इसलिए हम दूध नहीं बेचते।'

यहाँ पर दूध न बेचने की ये प्रथा अभी से नहीं बलि कई पीढ़ियों से चली आ रही है। जी दरअसल यहाँ पर अलग-अलग धर्म के लोग भी ऐसे ही हैं वह भी दूध नहीं बेचते हैं। यहाँ का कोई भी गांववाला दूध नहीं बेचता और आपको हम यह भी बता दें कि इस गांव में कृष्ण जन्माष्टमी भी बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है। इस साल भी यहाँ पर जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया था।

ये भी पढ़े :

# हिंदुस्तान के इस शख्स ने लगा दिया था डिग्रियों का अंबार, बने मोस्ट क्वालिफाइड इंडियन

# क्या सच में अपना ही मांस खाने लगे थे कैदी, रूस में किया गया था 'स्लीप एक्सपेरिमेंट'

# 103 साल की दादी ने बना रखी हैं अपनी विश लिस्ट, आइसोलेशन से निकलते ही बनवाया पहला टैटू

# प्यार की अटूट मिसाल हैं ये जोड़ी, अस्पताल में भर्ती पति से मिलने के लिए पत्नी करने लगी वहीँ बर्तन धोने का काम

# पत्नी की याद में इस शख्स ने कर दिया कुछ ऐसा, कहा जा रहा 21वीं सदी का शाहजहां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com