5 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजनी क‍िंग कोबरा को देख लोगों के उड़े होश, दहशत में पूरा गांव

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Jan 2020 7:24:18

5 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजनी क‍िंग कोबरा को देख लोगों के उड़े होश,  दहशत में पूरा गांव

यूपी के हमीरपुर ज‍िले में उस वक्त दहशत फैल गई, जब नेशनल हाइवे के किनारे पेड़ में एक विशाल किंग कोबरा दिखाई पड़ा। ज‍िसने भी सड़क क‍िनारे इस सांप को देखा तो वह दंग रह गया। यह किंग कोबरा 15 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजन का था। जानकारों का कहना है ज‍िस सांप की उम्र 100 साल होती है, वही इतना बड़ा आकार हासिल कर पाता है। इस सांप के फन पर वह च‍िह्न भी बना था जो इसे क‍िंग कोबरा साब‍ित करता है।

king cobra snake,people,stunned,snake,cobra,hamirpur,longest venomous snake,up,weird news ,अजब गजब खबरें

किंग कोबरा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। कोबरा सांप काफी देर तक पेड़ पर लटका रहा। काफी देर बाद यह कोबरा पेड़ से उतर कर जंगल में चला गया। पर लोगों में डर फैला हुआ है। लोग इस विशाल कोबरा को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। फ‍िलहाल यह कोबरा सांप हाइवे किनारे जंगल में मौजूद है।

king cobra snake,people,stunned,snake,cobra,hamirpur,longest venomous snake,up,weird news ,अजब गजब खबरें

हमीरपुर ज‍िले के मौदहा कस्बे में नेशनल हाइवे 34 के किनारे एक पेड़ में लटकता हुआ यह विशाल किंग कोबरा देखे जाने से लोग दहशत में पड़ गए थे। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों का कहना है कि इतना बड़ा कोबरा सिर्फ टीवी में ही देखा था, आज पहली बार इतना विशाल कोबरा देखा है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com