सिगरेट की लत छोड़ शख्स ने करी 5 लाख रुपये की बचत, बना रहे घर की दूसरी मंजिल
By: Ankur Wed, 05 Aug 2020 8:08:57
आज के समय में देखा जाता हैं कि कई लोग स्मोकिंग के आदि हो जाते हैं, खासतौर से युवा वर्ग। इससे सेहत के नुकसान के साथ ही पैसों की भी बर्बादी होती हैं। युवा वर्ग के लिए स्मोकिंग फैशन बन गया हैं जिसके लिए वे इसकी शुरुआत करते हैं और लत लग जाने पर छोड़ नहीं पाते है। हांलाकि जब कुछ ठान लिया जाए तो उसे कर पाना इतना मुश्किल नहीं होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला 75 साल के वेणुगोपालन नायर के साथ जिन्होनें अपने 54 साल सिगरेट के धुंए में उड़ा डाले लेकिन अब वह उसे छोड़ चुके हैं। जी हाँ, उन्होंने सिगरेट के लिए अपनी सेहत के साथ ही अपना पैसा भी बरबाद किया लेकिन समय रहते उन्हें होश आ गया और अब उनकी कहानी कुछ और है।
जी दरअसल सिगरेट छोड़ने के क़रीब 8 साल बाद नायर ने 5 लाख रुपये की बचत की है, यह चौकाने वाली बात है। जी दरअसल यही वो पैसे हैं जो वो कभी सिगरेट पर ख़र्च कर देते और आज उन्होंने इन पैसों को बचा लिया है। केरल के कोझीकोड में रहने वाले नायर को बहुत कम उम्र से सिगरेट पीने की लत लग गई थी। उनका कहना है, 'वो जब महज़ 13 साल के थे, तब ही से धूम्रपान करने लगे।' जी दरअसल उनकी लत की शुरुआत बीड़ी से हुई। उसके बाद 67 की उम्र तक उन्होंने बहुत अधिक और बेहिसाब धूम्रपान किया।
उसके बाद उनके सीने में दर्द शुरू हो गया, जिसकी वजह से उन्होंने सिगरेट छोड़ दी। सिगरेट छोड़ने के बाद एक्सट्रा पैसों और बैंक में रखी पूंजी से अब नायर अपने मक़ान की दूसरी मंज़िल बनाने के लिए तैयार हैं। जी हाँ, वैसे नायर ऐसे लोगों के लिए उदाहरण हैं जो अब भी स्मोकिंग को ही अपना जीवन मानते हैं।
ये भी पढ़े :
# अपनी अनोखी सस्कृति से अलग पहचान बनाता है ये देश, एक समान कपड़े पहनते हैं महिलाएं और पुरुष
# इस मंदिर के संपर्क में आते ही हो जाती हैं मौत, कहा जाता हैं धरती पर नर्क का द्वार
# स्पर्म डोनर बनने के लिए पूरी करनी होती हैं ये शर्ते, आइये जानें
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जोधपुर की 'कोरोना करी' और 'मास्क नान'
# आखिर क्यों किया इस टाइगर ने तीन सौ किमी का सफर, कई जंगल, गांव और सीमाएं करी पार