पत्नी की याद में इस शख्स ने कर दिया कुछ ऐसा, कहा जा रहा 21वीं सदी का शाहजहां

By: Ankur Wed, 12 Aug 2020 8:03:45

पत्नी की याद में इस शख्स ने कर दिया कुछ ऐसा, कहा जा रहा 21वीं सदी का शाहजहां

यह तो आप सभी जानते होंगे कि देश की खूबसूरत इमारत ताजमहल को शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया गया था जो कि अटूट प्यार को दर्शाता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 21वीं सदी का शाहजहां कहा जा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के बिज़नेसमैन श्रीनिवास गुप्ता की। लेकिन अब बात आती हैं कि आखिर इन्हें क्यों 21वीं सदी का शाहजहां कहा जा रहा हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

कर्नाटक के कोप्पल निवासी बिज़नेसमैन श्रीनिवास गुप्ता ने 3 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में अपनी पत्नी माधवी को खो दिया था। वहीं वह अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे। धीरे धीरे समय निकलता गया, लेकिन श्रीनिवास अपनी पत्नी को भुल नहीं पाए। अब कोप्पल में बनाए अपने नए बंगले में गृहप्रवेश के दौरान उन्होंने पत्नी की याद में घर के आंगन में उनकी एक बड़ी मूर्ति भी लगवाई है। जी हाँ, यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है लेकिन सच है। हाल ही में श्रीनिवास गुप्ता ने सिलिकॉन वैक्स से बनी माधवी की मूर्ति अपने घर में लगाई है। उन्होंने इस मूर्ति को जाने-माने आर्किटेक्ट Ranghannanavar की मदद से बनवाया है। इस मूर्ति को उन्होंने अपने घर के आंगन में रखा है और इस प्रतिमा को देखने के बाद यह असली ही दिखाई देती है जिससे कोई भी धोखा खा जाता है।

weird news,weird incident,statue of late wife,karnataka businessman,21st century shahjahan ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, मृत पत्नी की मूर्ती, कर्नाटक के बिज़नसमैन, 21वीं सदी के शाहजहाँ

आप देख सकते हैं इस प्रतिमा में माधवी मैजेंटा कलर की साड़ी के अलावा सोने के गहने पहनी नज़र आ रही हैं। वहीं माधवी की मूर्ति को सोफ़े पर स्थापित किया गया है। इस बारे में एक वेबसाइट से बिज़नेसमैन श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि, 'हमारा ये नया बंगला माधवी के सपनों का घर था। माधवी को फिर से अपने घर में पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि ये उसका ड्रीम होम था। मैं अक्सर उसे बहुत याद करता था। इसलिए चाहता था कि वो इस घर में रहकर अपने सपने को पूरा होते हुए देखे। ये प्रतिमा क़रीब 1 साल में बनकर तैयार हुई है, जिसे बंगलुरू के मशहूर आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति ने तैयार किया है। श्रीधर ने इसके लिए सिलिकॉन वैक्स का उपयोग किया है जो बेहद टिकाऊ है। ये प्रतिमा हूबहू मेरी पत्नी जैसी है, इसे देखकर ऐसा लगता है मानो वो मेरे सामने है और मुस्कुरा रही है।'

आगे उन्होंने कहा, 'माधवी के जाने बाद मैं अक्सर सोचता था कि मेरे नए घर में मैं अपनी पत्नी के साथ रहूं। इसके लिए लोगों ने मुझे वैक्स की प्रतिमा बनवाने की सलाह दी। जब मैं इस संबंध में मूर्तिकार श्रीधर से मिला तो उन्होंने कहा कि आपका घर कोप्पल में है और वहां का मौसम काफ़ी गर्म रहता है। ऐसे में वैक्स के पिघलने का ख़तरा बना रहेगा। इसलिए श्रीधर ने मुझे वैक्स की जगह सिलिकॉन वैक्स की प्रतिमा बनाने की सलाह दी।'

ये भी पढ़े :

# आखिर क्यों 35 दिन तक एक चिड़िया के लिए अंधेरे में रहा ये गांव, घटना दिल जीतने वाली

# इस शख्स की अनूठी प्रतिभा की बढ़ाई कर चुके है अमिताभ बच्चन, चॉक को तराशकर बनाते हैं बेहतरीन स्कल्पचर

# डेढ़ साल बाद सिर्फ यह देखने लौटी महिला कि उसकी हत्या के लिए परिजनों को जेल हुई या नहीं

# आखिर क्यों मुंबई की तेज बारिश में 7 घंटे बीच रास्ते खड़ी रही यह महिला, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

# बैंगनी पपीते बन रहे ट्विटर पर चर्चा का विषय, मिल रही रोचक प्रतिक्रियाएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com