नकल रोकने के लिए कॉलेज ने अपनाया ऐसा तरीका, बना हंसी का पात्र

By: Pinki Sat, 19 Oct 2019 09:30:00

नकल रोकने के लिए कॉलेज ने अपनाया ऐसा तरीका, बना हंसी का पात्र

परीक्षा में नकल रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज प्रशासन नए-नए तरीके अपनाते रहते है। नकल रोकने के लिए स्टुडेंट्स को घड़ी पहनने, जूते पहनने, लड़कियों को झुमके, चूड़ी और मेहंदी लगाने पर रोक लगा दी जाती है। वही कर्नाटक (Karnataka) के एक कॉलेज नकल रोकने के लिए प्रशासन ने ऐसा तरीका अपनाया जिसकों किसी ने भी देखा तो अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

karnataka,exam,cheating,munna bhai,notice,weird news in hindi ,कर्नाटक, परीक्षा, नकल, मुन्ना भाई, नोटिस

ये मामला हावेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का है। यहां पर स्टूडेंट्स नकल न कर पाएं इसकी एक अजीबोगरीब तरकीब निकाली गई। यहां पर परीक्षा शुरू होते ही छात्रों को एक-एक दफ्ती का गत्ता दिया गया। बच्चों को पहले तो समझ में ही नहीं आया कि इसका करना क्या है। कुछ देर बार शिक्षकों ने उन्हें ये गत्ता अपने सिर पर पहनने से लिए कह दिया। साथ ही आगे की तरफ आंखों के पास दो छेद कर दिए गए, ताकि स्टूडेंट्स अपना सवाल देख सकें और उसका जवाब लिख सकें। कर्नाटक के इस स्कूल में नकल रोकने की इस अजीबोगरीब तरकीब से हर कोई हैरान है। कॉलेज की इस हरकत के बाद राज्य सरकार ने कॉलेज को नोटिस जारी कर दिया है।

राज्य सरकार ने इस संबंध में अब कॉलेज को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सार्वजनिक निर्देश विभाग के उप निदेशक एसएस पीरजे ने बताया कि 'हमने स्पष्ट रूप से कॉलेज प्रबंधन को एक लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है और अगर भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई जाती है, तो विभाग कॉलेज का लाइसेंस रद्द कर देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com