गणेश जी की मूर्ती के जापानी वर्जन का अनोखा मंदिर, ख़ास तरीके से होती हैं पूजा

By: Ankur Wed, 07 Oct 2020 4:48:41

गणेश जी की मूर्ती के जापानी वर्जन का अनोखा मंदिर, ख़ास तरीके से होती हैं पूजा

हिन्दू धर्म में जब भी कभी भगवान का पूजन होता हैं तो सबसे पहले गणपति जी अर्थात गणेश जी की पूजा की जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जापान की राजधानी टोक्यो में भी गणेश जी का मंदिर हैं। लेकिन यह गणेश जी की मूर्ती के जापानी वर्जन का अनोखा मंदिर हैं। आठवीं सदी में बने इस मंदिर का नाम मात्सुचियामा शोटेन (Matsuchiyama Shoten) है। इस मंदिर में ख़ास तरीकों से तंत्र-मंत्र को मानने वाले बौद्ध पूजा करते हैं।

weird news,weird temple,kangiten,ganesha worship in japan ,अनोखी खबर, अनोखा मंदिर, केंगिटेन, जापानी गणेश जी

धर्म से जुड़ें विषयों पर रिसर्च करने वाले लोगों का मानना है कि आठवीं सदी के दौरान जापान में पहली बार गणेश जी को माना जाने लगा। बौद्ध धर्म में एक ऐसी शाखा है, जिसके अनुयायी बुद्धिज्म पर यकीन करते हुए तांत्रिक शक्तियों की पूजा करते हैं। बौद्ध धर्म का ये शाखा भारत के उड़ीसा से होते हुए चीन और उसके बाद जापान पहुंचा।

जापान में गणेश जी (केंगिटेन) को एक शक्तिशाली भगवान के तौर पर देखा जाता था और इनकी पूजा भी खास तरीके से शुद्ध रहते हुए तंत्र-मंत्र के सहारे होती थी। ऐसे में गणेश जी को मानने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। इस बात का जिक्र क्लासिकल गोल्डन एज (794-1185 CE) के दौरान मिलता है। फिलहाल जापान में गणेश जी के कुल 250 मंदि हैं, लेकिन इन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है जैसे केंगिटेन, शोटेन, गनबाची (गणपति) और बिनायकातेन (विनायक)।

weird news,weird temple,kangiten,ganesha worship in japan ,अनोखी खबर, अनोखा मंदिर, केंगिटेन, जापानी गणेश जी

बता दें कि तांत्रिक बुद्धिज्म में गणेश जी को एक स्त्री हाथी से लिपटा हुआ दिखाया जाता है और इसे शक्ति कहा जाता है। यह मूर्ति पुरुष और स्त्री के मेल से पैदा हुई ऊर्जा का प्रतीक है। हालांकि, गणेश जी की मूर्ति या तस्वीरें कुछ कामुक लगने के कारण मंदिरों में सामने नहीं दिखती हैं। इन्हें लकड़ी के सजे हुए बक्से में रखा जाता है, जिसकी रोज पूजा की जाती हैं। केवल किसी खास मौके पर मूर्ति बाहर निकाली जाती है और उसकी पूजा सबके सामने होती है।

जापान में गणेश जी का सबेस बड़ा मंदिर माउंट इकोमा पर Hōzan-ji नाम से है। यह मंदिर ओसाका शहर के बाहर दक्षिणी हिस्से में बसा हुआ है। 17वीं सदी में बने इस मंदिर को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं। इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है और इच्छा पूरी होने पर यहां काफी दान-दक्षिणा भी की जाती है।

ये भी पढ़े :

# बहू की हर आदत मंजूर लेकिन ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन हुआ वायरल

# आखिर क्या हैं वकीलों द्वारा काला कोट पहनने के पीछे की वजह? जानकर रह जाएंगे हैरान

# आखिर क्यों इस एक्सट्रीम थर्मामीटर के साथ सेल्फी के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे लोग!

# दिल को छू लेने वाला विडियो, एक कुत्ते ने बचाई अपने दोस्त की जान, देखे VIDEO

# प्लेटफार्म और मेट्रो के बीच फंसा शख्स का पैर, इस तरह सैकड़ों लोगों ने बचाई जान, देखें VIDEO

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com