इस 'गोल्ड मास्क' की कीमत जान ही उड़ जाएंगे आपके होश

By: Ankur Tue, 18 Aug 2020 7:11:30

इस 'गोल्ड मास्क' की कीमत जान ही उड़ जाएंगे आपके होश

जब से कोरोना का कहर शुरू हुआ हैं तभी से लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए। हांलाकि आजकल ये मास्क फैशन का हिस्सा भी बन चुका हैं जो कई तरह के बनने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोने और हीरे से बनाया गया है। इस गोल्ड मास्क की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

weird news,weird mask,coronavirus,corona mask,gold mask,most expensive mask ,अनोखी खबर, अनोखा मास्क, कोरोनावायरस, कोरोना मास्क, गोल्ड मास्क, सबसे महंगा मास्क

इस मास्क को इज़रायल के एक ज्वेलरी कंपनी ने बनाया है। इसे सोने और हीरे से बनाया गया है। इसकी कीमत 11.23 करोड़ रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) है, ऐसी खबरें आ रही है। वैसे इस मास्क को किसी ने खरीद लिया है लेकिन कंपनी ने मास्क ख़रीदने वाले शख़्स की पहचान करने से इंकार कर दिया। हाल ही में एक वेबसाइट का कहना है, यह मामला इज़राइल के जेरुसलम शहर का है। जी दरअसल जेरुसलम की मशहूर ज्वेलरी कंपनी 'Yvel' ने सोने और हीरे से यह मास्क बनाया है। इसकी कीमत 11.23 करोड़ रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) है। इसे कोरोना से बचने के लिए तैयार किया गया है। हाल ही में कंपनी के मालिक और डिज़ाइनर आइजैक लेवी ने इस बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि, '18 कैरेट व्हाइट गोल्ड मास्क को 3,600 व्हाइट और ब्लैक डायमंड से सजाया गया है। इस मास्क में क्लाइंट की डिमांड पर हमने टॉप रेटेड N99 फ़िल्टर लगाए हैं।' वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, 'क्लाइंट की दो मांगें थीं। पहला, मास्क इस साल के अंत तक तैयार हो जाना चाहिए और दूसरा, ये दुनिया का सबसे महंगा मास्क हो। हम अपने क्लाइंट की पहचान उजागर नहीं कर सकते, सिर्फ़ इतना ही बता सकते हैं कि वो अमेरिका में रहने वाला चीनी बिज़नेसमैन था।' इसके अलावा लेवी ने यह भी कहा, 'मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं ख़रीदा जा सकता है, लेकिन अगर कोई शख़्स दुनिया का सबसे महंगा 'कोविड-19' मास्क ख़रीद सकता है और ख़ुशी-ख़ुशी इसे पहनकर घूमना चाहता है, तो इस बड़ी बात और क्या हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि इस मास्क के कारण हमें और काम मिलेगा।'

ये भी पढ़े :

# इंडोनेशिया का अनोखा फेस्टिवल, हर 3 साल में कब्रों से निकाली जाती हैं लाशें

# युवक की बहादुरी साबित हुई उसकी बेवकूफी, सांप की पूंछ पकड़ना पड़ा भारी

# क्या आप जानते हैं देह व्यापार जॉन को ‘रेड लाइट एरिया’ कहने की वजह

# हॉन्टेड डॉल 'एनाबेल' के म्यूजियम से गायब होने की खबर, आखिर कितनी हैं इसमें सच्चाई

# इस 5 साल की बच्ची ने किया रिकॉर्ड तोड़ कारनामा, छाई सोशल मीडिया पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com