ट्रैफिक जाम से परेशान ये शख्स खुद के लिए बना रहा है हेलिकॉप्टर
By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Nov 2019 12:18:53
शहर की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से तंग आ गए राजधानी जकार्ता के रहने वाले जुजुन जुनैदी द के लिए एक हेलिकॉप्टर बना रहे हैं। ऑटो रिपेयर शॉप चलाने वाले जुजुन को अपनी शॉप जाने के लिए रोज हैवी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है जिससे वे काफी परेशान हो चुके हैं। ऑटो-रिपेयर शॉप के मालिक एक साल से अधिक समय से हेलीकॉप्टर बनाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं और इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत में इस परियोजना को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। जुजुन जुनैदी ने हेलिकॉप्टर में 700सीसी और 24-हॉर्सपावर वाले गार्ड्स जेएन 77 जीएम जनरेटर की मोटर का इस्तेमाल किया। फिलहाल, वह अपने बेटे और सबसे अच्छे दोस्त की मदद से प्रॉपेलर को लगाने का काम कर रहे हैं। अब तक परियोजना पर 1.52 लाख रुपए (2,138 डॉलर) से अधिक खर्च किए गए हैं।
जुनैदी ने कहा कि इस तरह का कदम उठाने की प्रेरणा इंडोनेशिया की टैक्सी सेवा व्हिटस्की एविएशन से आई है, जो चार्टर उड़ानों में माहिर है। जुजुन ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर के निर्माण के लिए आवश्यक सभी भागों को इकट्ठा करने में उन्हें कुछ समय लग गया। वे अपने घरेलू खर्चों के लिए इकट्टा किए गए धन का उपयोग नहीं करना चाहते थे।