चीन के सामानों का बहिष्कार, शख्स ने गुस्से में बालकनी से फेंका 'मेड इन चाइना' का टीवी, लोग बोले- Go China Go - देखें वायरल वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 June 2020 12:35:22

चीन के सामानों का बहिष्कार, शख्स ने गुस्से में बालकनी से फेंका 'मेड इन चाइना' का टीवी, लोग बोले- Go China Go - देखें वायरल वीडियो

भारत और चीन की सीमा पर बढ़ते विवाद के बाद चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक पूरे देश में लोग चीन के झंडे और चीनी सामान जला रहे हैं। देश भर के लोगों ने चीन की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ने की अपील की। देश के कोने-कोने पर चीनी सामानों को विरोध किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। एक शख्स ने घर की बालकनी ने 'मेड इन चाइना' टीवी फेंक दिया।

सूरत में एक आवासीय सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश के खिलाफ रोष प्रकट करने के लिये पत्रकारों के सामने चीन में निर्मित एलसीडी टीवी भी तोड़ा। सूरत शहर के वरछा इलाके में पंचरत्न गार्डन सोसाइटी के बाहर एक नोटिस चिपका हुआ है, जिसपर लिखा है- 'आज से हम चीन में निर्मित सभी उत्पादों का बहिष्कार करते हैं।' अमहदाबाद, वडोदरा और सूरत में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन का झंडा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें जलाईं। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करे कि गलवान घाटी में सैनिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com