इस बिल्डिंग पर नहीं होगा परमाणु बम का भी कोई असर, बना दुनिया का सबसे सुरक्षित घर
By: Ankur Thu, 12 Dec 2019 10:00:30
जब भी कभी कोई नया घर बनवाता हैं तो उसकी सुरक्षा के बारे में बहुत विचार करता है ताकि किसी तरह का कोई खतरा नहीं हो। हर कोई इसके लिए हर मुमकिन कोशिश करना चाहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घर ऐसा बना हैं जिसपर परमाणु बम का भी असर नहीं होगा। आज हम आपको इसी घर की विशेषता के बारे में बताने जा रहे हैं। एक शख्स ने पोलैंड की जानी मानी आर्किटेक्चर फर्म केडब्ल्यूके प्रोम्स से संपर्क किया और उनसे कहा कि उन्हें अधिकतम सुरक्षा वाला घर चाहिए। इसके बाद इस कंपनी ने जो घर बनाया, उसने सभी को हैरान कर दिया।
केडब्ल्यूके प्रोम्स ने इस घर को बनाना एक चुनौती के रूप में लिया और उन्होंने अपने क्लाइंट को जितना चाहता था, उससे भी बेहतर सुरक्षा वाला घर बना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर को दुनिया के सबसे सुरक्षित घर का खिताब मिला है।
इस घर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बटन दबाते ही यह घर ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हर तरफ से कंक्रीट की दीवारों से बंद हो जाता है। फिर यह किसी बंद किले की तरह दिखता है। जब यह घर एक बार बंद हो जाए तो लाख कोशिशों के बाद भी कोई इस घर में प्रवेश नहीं कर सकता है। इस घर में प्रवेश के लिए सिर्फ दूसरी मंजिल पर बने पुल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वह भी अगर मकान मालिक चाहे तो।
इस घर को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, इस मजबूत और सुरक्षित घर के अंदर का नजारा भी बेहद ही खूबसूरत है। घर के बाहर एक स्विमिंग पूल भी है। हालांकि इस स्विमिंग पुल को कवर नहीं किया जाता है। कंक्रीट के अलावा मेटल शटर इस घर को और अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि जब यह घर एक बार पूरी तरह से बंद हो जाता है तो इस पर परमाणु बम भी बेअसर है।