662 फीट गहरे पानी में सांस रोक कर 2 मिनट 42 सेकंड तक तैरता रहा यह शख्स, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Dec 2020 10:58:24
सिर्फ एक सांस में 662 फीट 8.7 इंच पानी के नीचे तैरकर डेनमार्क के एक तैराक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। पानी के नीचे स्टिग नाम के इस तैराक ने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग दूरी को तैरने के लिए केवल एक सांस ली। उन्होंने पानी के अंदर 2 मिनट 42 सेकंड तक अपनी सांसें रोक कर रखीं।
स्टिग ने बच्चों को प्रेरित करने और महासागरों और वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जो अब रिकॉर्ड बन गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने स्टिग के प्रयास का एक तीन मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है।
स्टिग ने एक तकनीक का उपयोग किया जिसे उन्होंने श्वसन विज्ञान कहा। वह अपने माता-पिता के पूल में अपनी सांस रोककर तैराकी का अभ्यास करते थे। उन्होंने दुनिया के साथ इस वीडियो को साझा करने के लिए और सहयोग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, मैं दुनिया भर में लोगों को अपने "2020 डाइव" वीडियो का स्वागत करते हुए देखकर खुश हूं। आइए हम प्रतिकूल परिस्थितियों में सकारात्मक रहें और मानव-धरती माता की रक्षा और देखरेख करें।
वहीं इस हैरतअंगेज वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'मैं यह देखकर अपनी सांस रोककर रखने की कोशिश कर रहा हूं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, "लुभावनी तस्वीरें।"
एक तीसरे उपयोगकर्ता ने मजाक में कहा, 'ITS NOTHING मैं होर्ड्स के लिए पानी (शावर) में रह सकता हूं।'
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, स्टिग एक मल्टी-रिकॉर्ड धारक हैं। वह स्वेच्छा से (पुरुष) आयोजित सबसे लंबे समय तक सांस रोककर तैराकी करने के पिछले रिकॉर्ड धारक भी रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# शादी करते ही शख्स ने जीती लाखों रूपए की शर्त, हनीमून के लिए बुक किया अच्छा होटल
# डोमिनोज़ इस परिवार को देगा 60 साल तक फ्री पिज्जा, जाने क्या है वजह?
# ये है दुनिया का सबसे ठंडा गांव, पलकों पर भी जम जाती है बर्फ, घोड़े का मांस खाकर जिंदा रहते हैं लोग
# बड़ी चालाकी से महिला पुलिसकर्मी ने ली रिश्वत, लोग बोले - Direct Pocket pay, वीडियो वायरल
# बाल कटाने के बाद फोटो हुई वायरल तो मिला परिवार, 10 साल से था लापता