बिजली महादेव मंदिर : हर 12 साल में शिवलिंग पर गिरती है बिजली, टूट कर वापिस जुड़ जाता है
By: Ankur Mundra Thu, 23 Aug 2018 5:45:05
शिव भगवान को अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता हैं और इसलिए ही तो भक्तगण शिव की भक्ति कर उनसे आशीर्वाद की कामना रखते हैं। पूरे देश में शिव के ऐसे कई मंदिर हैं जो अपने चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम हैं बिजली महादेव मंदिर Bijli Mahadev Temple। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में हर 12 वर्ष में एक बार आकाशीय बिजली गिरती है। मगर शिवलिंग टूटने के बाद फिर से ठोस आकार ले लेता है। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
बिजली महादेव मंदिर एक ऐसा लौकिक व अद्भुत मंदिर है जो हिमालय की गोद में बसी देव भूमि हिमाचल में स्थापित है। सावन के इस पावन महीने केउपलक्ष्य में आज हम आपको एक ऐसे शिवलिंग के बारे में बताएंगे जिस पर हर 12 वर्ष में एक बार आकाशीय बिजली गिरती है।
इस बिजली के गिरने से शिवलिंग के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। लेकिन भगवान शिव की महिमा ऐसी अपरमपार है कि यह शिवलिंग टूटने के बाद फिर से ठोस आकार ले लेता है। यहां पढ़ें आखिर यह चमत्कार कैसे होता है।
यह मंदिर हिमाचल के कुल्लू घाटी में ब्यास नदी के किनारे बसा हुआ है। इस मंदिर का नाम बिजली महादेव, जिसके बारे में कहा जाता है कि आसमानी बिजली गिरने से मंदिर में मौजूद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है।
बिजली गिरने की वजह से जब शिवलिंग टूट जाता है तब यहां के पुजारी खंडित शिवलिंग के टुकड़े इकठ्ठा कर मक्खन के साथ इसे जोड़ देते हैं। ऐसा करने के कुछ ही समय बाद शिवलिंग दुबारा अपने ठोस रूप में आ जाता है।
बिजली गिरने से मंदिर समेत पूरे गांव को नुकसान होता है मगर फिर भी शिव जी पूरे गांव की रक्षा करते हैं। यह मंजर बारह साल में एक बार देखने को मिलता है।