एक मछली से रोशन हो रहा यह क्रिसमस ट्री, देती हैं 800 वॉल्ट का झटका

By: Ankur Mon, 16 Dec 2019 09:25:06

एक मछली से रोशन हो रहा यह क्रिसमस ट्री, देती हैं 800 वॉल्ट का झटका

यह दुनिया कई जीवों से भरी है और सभी जीव अपनी अनोखी विशेषता के चलते अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। जीवों की इस अनोखी विशेषता और खूबियों से इंसान उपयोगी काम निकालता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रहा हैं अमेरिका के टैनेस्सी राज्य में जहां एक इलेक्ट्रिक ईल को 'चट्टानूगा' इक्वेरियम में रखा गया हैं जिसके 800 वोल्ट के झटके से क्रिसमस ट्री भी रोशन हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इस अनोखे किस्से के बारे में।

weird news,weird incident,electric eel lights up christmas tree,electric eel in aquarium,america news ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, इलेक्ट्रिक ईल से क्रिसमस ट्री को रोशनी, अमेरिका की खबर

यह मछली है इलेक्ट्रिक ईल, जिसे मिगुएल वाटसन नाम दिया गया है। इन दिनों यह मछली सोशल मीडिया पर छाई हुई है। चूंकि क्रिसमस आने वाला है, इसलिए इस मौके पर इक्वेरियम के अंदर भी एक क्रिसमस का छोटा पेड़ लगाकर इसे लाइट्स और गिफ्ट्स से सजाया गया है और इन लाइट्स को इलेक्ट्रिक ईल अपनी बिजली से रोशन करती है। दरअसल, इक्वेरियम के अंदर एक खास तरह का सेंसर लगाया गया है। जब भी ईल बिजली उत्पन्न करती है तो सेंसर उसे क्रिसमस ट्री पर लगे लाइट्स और साउंड सिस्टम तक पहुंचा देता है, जिससे लाइट्स जलने लगती है और साउंड सिस्टम बज उठते हैं।

weird news,weird incident,electric eel lights up christmas tree,electric eel in aquarium,america news ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, इलेक्ट्रिक ईल से क्रिसमस ट्री को रोशनी, अमेरिका की खबर

यह मछली बिजली तभी उत्पन्न करती है जब वह खाने की तलाश करती है या उत्तेजित होती है। आमतौर पर एक इलेक्ट्रिक ईल 10 वोल्ट जितनी बिजली पैदा करती है, लेकिन अगर वह पूरी क्षमता से ऐसा करे तो वह 800 वोल्ट तक की बिजली उत्पन्न कर सकती है। आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक ईल मछली दक्षिण अमेरिकी नदियों में पाई जाती हैं। किसी सांप की तरह दिखने वाली इस मछली को सांस लेने के लिए समुद्र से बाहर आना पड़ता है। यह अपना पूरा समय समुद्र के अंदर नहीं बिता सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com