ऐसे ही आसानी से नहीं मिला था 'रविवार का साप्ताहिक अवकाश', हुआ था बहुत बड़ा जन आंदोलन

By: Ankur Wed, 30 Sept 2020 3:37:41

ऐसे ही आसानी से नहीं मिला था 'रविवार का साप्ताहिक अवकाश', हुआ था बहुत बड़ा जन आंदोलन

पूरे सप्ताह काम करने के बाद सभी को छुट्टी वाले दिन रविवार का इंतजार रहता हैं जब सुकून और आराम मिल सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रविवार का साप्ताहिक अवकाश इतनी आसानी से नहीं मिला हैं जबकि इसके लिए बहुत बड़ा जन आन्दोलन हुआ था। पहले के समय में साप्ताहिक अवकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी और अब कई जगह पर तो रविवार के साथ शनिवार का भी अवकाश मिलता हैं। इसके पीछे की वजह बने थे नारायण मेघाजी लोखंडे। ब्रिटिश शासनकाल में लोगों को बहुत परेशान किया जाता था। उस समय किसी भी मजदूर को कोई छुट्टी नहीं मिलती थी और सप्ताह के सातों दिन सबको काम करना पड़ता था।

weird news,weird incident,sunday weekly holiday in india,sunday history,narayan meghaji lokhande ,अनोखी खबर, अनोखा इतिहास, अनोखी जानकारी, रविवार का साप्ताहिक अवकाश, रविवार की छुट्टी का इतिहास, नारायण मेघाजी लोखंडे

उस समय नारायण मेघाजी लोखंडे श्रमिकों के नेता थे। श्रमिकों की हालत को देखते हुए उन्होंने ब्रिटिश सरकार को इस बारे में सूचित किया। इसके साथ ही हफ्ते में एक दिन छुट्टी देने की बात कही, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उनके इस निवेदन को सिरे से खारिज कर दिया था।

लोखंडे जी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने सभी श्रमिकों को अपने साथ लिया और इसका जमकर विरोध किया और सरकार की इस सख्ती के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। मजदूरों को उनका हक दिलवाने के लिए काफी कुछ किया। 'बॉम्बे हैंड्स एसोसिएशन' के जरिये लोखंडे जी ने 1881 में पहली बार कारखाने संबंधी अधिनियम में बदलावों की मांग रखी और इसे पूरा करवाने के लिए आंदोलन की शुरुआत हुई।

weird news,weird incident,sunday weekly holiday in india,sunday history,narayan meghaji lokhande ,अनोखी खबर, अनोखा इतिहास, अनोखी जानकारी, रविवार का साप्ताहिक अवकाश, रविवार की छुट्टी का इतिहास, नारायण मेघाजी लोखंडे

मजदूरों की मांगों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसमें ये चीजें शामिल थी -

- मजदूरों के लिए रविवार के अवकाश हो।
- भोजन करने के लिए काम के बीच में समय मिले।
- काम के घंटे यानी शिफ्ट का एक समय निश्चित हो।
- काम के समय दुर्घटना की स्थिति में कामगार को वेतन के साथ छुट्टी मिले।
- दुर्घटना में मज़दूर की मौत की स्थिति में उसके आश्रितों को पेंशन मिले।

आंदोलन इतना बड़ा हो गया था कि लोखंडे जी की श्रमिक सभा में बॉम्बे के रेसकोर्स मैदान में देश के करीब 10 हजार मजदूर जुटे और कामबंदी का ऐलान कर दिया। इस आंदोलन से ब्रिटिश सरकार हरकत में आई। 10 जून 1890 को ब्रिटिश सरकार ने आदेश जारी किया कि सप्ताह में एक दिन सबकी छुट्टी होगी। इसके बाद रविवार को छुट्टी करने का फैसला हुआ था। इसके साथ ही हर रोज दोपहर के वक्त आधे घंटे का आराम भी दिया गया, जिसे हम आज लंच ब्रेक कहते हैं।

ये भी पढ़े :

# अंतरिक्ष से भी अमेरिकी चुनाव में हिस्सा लेते हैं एस्ट्रॉनॉट्स, इस सीक्रेट तरीके से देते हैं वोट

# सेल्फी का इतिहास जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, बंदरों से भी जुड़ा हैं इसका नाता

# पति की सनक : पत्नी को करता था कुत्ते के साथ संबंध बनाने पर मजबूर

# 60 फीट ऊंचा रोबोट जिसे चलता देख आई पावर रेंजर्स की याद, देखें VIDEO

# कोरोना संक्रमण से बचने का हैरतअंगेज जुगाड़, कुकर से सीधे स्टीम लेने लगा ये शख्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com