फोन उठाते ही हर कोई बोलता हैं 'हैलो', आखिर कहां से आया यह शब्द
By: Ankur Mon, 14 Sept 2020 5:57:42
आप जब भी फोन उठाते हैं तो सबसे पहले हैलो शब्द बोला जाता हैं। आप बचपन से दूसरों को देखते आए हैं और उसी से यह सीख गए। लेकिन अब बात आती हैं कि यह हैलो शब्द आया कहां से और फोन पर इसे बोलने की शुरुआत कैसे हुई। इसके पीछे का किस्सा बेहद ही रोचक हैं। जो कि अलेक्जेंडर ग्राहम बेल से जुड़ा हैं जिन्होनें टेलीफोन का अविष्कार किया था। 10 मार्च 1876 को उनके टेलीफोन आविष्कार का पेटेंट मिला था। अविष्कार करने के बाद बेल ने सबसे पहले अपने साथी वाट्सन के लिए संदेश संप्रेषित किया कि श्रीमान वाट्सन यहां आओ मुझे तुम्हारी जरुरत है। बता दें कि ग्राहम बेल फोन पर हैलो नहीं Ahoy बोलते थे।
टेलीफोन की खोज के बाद जब लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया, तो लोगों से सबसे पहले पूछते थे Are you there। ऐसा इसलिए करते थे ताकि वह जान सके की उनकी आवाज दूसरी ओर पहुंच रही है कि नहीं। हालांकि, एक बार थॉमसन एडिशन ने Ahoy को गलत सुन लिया और साल 1877 में उन्होंने हैलो बोलने का प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए थॉमस एडिशन ने पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को पत्र लिख कर कहा कि टेलीफोन पर पहला शब्द हैलो बोला जाना चाहिए। जब उन्होंने पहली बार फोन किया तो सबसे पहले हैलो बोला।
थॉमस एडिशन की देन है कि आज भी लोग फोन उठाते ही सबसे पहले हैलो बोलते हैं। ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार, हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला से बना है। ये शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द ‘होला’ से आया है। 'होला' का मतलब होता है ‘कैसे हो’ लेकिन ये शब्द समय के साथ लहजे की वजह से बदलता गया।
ये भी पढ़े :
# इस चूहे को पड़ी गांजे की लत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीर
# अनोखे मशरूम जिनकी वजह से चमक उठता हैं पहाड़, निकलती हैं रंगीन रोशनी
# गांव वालों ने मगरमच्छ को बनाया बंधक, फिरौती में वन विभाग से मांगे 50 हजार रुपये
# आखिर क्यों छोटा होता जा रहा हैं भारत का यह खूबसूरत पड़ोसी देश
# लॉकडाउन में घर की सफाई करने से खुली शख्स की किस्मत, मिला लाखों रुपये का दुर्लभ टीपॉट