जब बंदरगाह देखने पहुंच गई शेर की पूरी फैमिली, तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Feb 2020 10:23:57
कई बार हमने सुना और देखा भी होगा की जंगलों में रहने वाले जानवर अचानक रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते है। ऐसा ही एक वाकया गुजरात के अमरेली से सामने आया है।
यहां गिर के जंगल में रहने वाले कई शेर अमरेली में स्थित पीपीवाव पोर्ट पर पहुंच गए। इतना ही नहीं वे बंदरगाह के अंदर घूमते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक शेर की पूरी एक फैमिली वहां पहुंची थी। शेर और शेरनी के साथ उनके दो बच्चे भी शामिल दिखाई दिए।
इन सभी के पहुंचने से वहां आसपास डर का माहौल बना हुआ है। बता दें कि पीपावावा पोर्ट के बॉर्डर पर ही जंगल स्थित है। इसलिए अक्सर यहां शेरों का झुंड दिखाई दे जाता है।
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्शन