इस देश में हुई थी 10 लाख से अधिक मौत, कारण बना था आलू का अकाल, जानें पूरा माजरा

By: Ankur Mon, 24 Aug 2020 6:06:40

इस देश में हुई थी 10 लाख से अधिक मौत, कारण बना था आलू का अकाल, जानें पूरा माजरा

वर्तमान समय में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया सामना कर रही हैं जिससे हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 10 लाख से भी अधिक मौतें हुई थी और उनका कारण बना था आलू का अकाल। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आयरलैंड की जहां साल 1845 में आलू की फसल में एक P. infestans नाम की खास फंगस लगी थी जिसके चलते पूरी फसल बर्बाद हो गई थी।

ये सिलसिला एक या दो साल नहीं बल्कि पूरे सात साल के बाद 1852 में थमा। तब तक भुखमरी और खराब आलू खाने से 10 लाख से ज्यादा आयरिश लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं लाखों लोग आयरलैंड छोड़कर दूसरे देशों में चले गए थे। ऐसा कहा जाता है कि आलू के अकाल के कारण आयरलैंड की आबादी 25 फीसदी तक कम हो गई थी।

weird news,weird incident,great famine ireland,died due to potato ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, आयरलैंड, आलू का अकाल, आलू से मौत

आलुओं में फंगस लगने के वजह से आयरिश नेताओं ने क्वीन विक्टोरिया को भुखमरी फैलने के बारे में बताया और लोगों की मदद करने के लिए अपील किया। उस समय आयरलैंड पर अंग्रेजी शासन था। मदद के तौर पर क्वीन विक्टोरिया ने कॉर्न लॉ वापस ले लिया। कॉर्न लॉ को वापस लेने की वजह से अनाज की कीमत अपेक्षाकृत कम हो गई, लेकिन तब भी भुखमरी खत्म नहीं हो सकी।

19वीं सदी में आयरलैंड खेती-किसानी करने वाला देश था। लेकिन अकाल और महामारियों से जूझने के कारण काफी गरीब हो गया था। आलू के अकाल के समय आयरलैंड की 70 फीसदी आबादी आलू ही खाया करती थी। इसके पीछे वजह ये थी कि वे ना तो कुछ और उपजा सकते थे और ना ही खरीद पाते थे। आलू के फसल में बीमारी फैल जाने के कारण आयरलैंड की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बूरी तरह से प्रभावित हो गया।

weird news,weird incident,great famine ireland,died due to potato ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, आयरलैंड, आलू का अकाल, आलू से मौत

ब्रिटेन का क्रूर रवैया

आयरलैंड में लाखों परिवार भुखमरी और कुपोषण से मरने लगे। लेकिन इसके बावजूद भी ब्रिटेन आयरलैंड से अनाज, पशुधन और मक्खन जैसी चीजें मंगवाता रहा। साल 1847 में आयरलैंड से बड़ी मात्रा में मटर, बीन्स, खरगोश, मछली और शहद जैसी चीजें ब्रिटेन के लिए निर्यात हुईं। आयरलैंड के इस बूरे दौर में भी ब्रिटेन की सरकार का रवैया सख्त ही रहा। नतीजा ये हुआ कि देश की लगभग 25 फीसजी आबादी या तो खत्म हो गई या फिर उत्तरी अमेरिका और ब्रिटेन चली गई।

नेटिव अमेरिका ने पेश की मदद

आयरलैंड में आए आलू के अकाल के समय नेटिव अमेरिकन लोगों ने, जिन्हें Choctaw कहा जाता है, मदद की कोशिश की। साल 1847 में जब नेटिव अमेरिकन लोगों को इस अकाल के बारे में पता चला, तो उन्होंने थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके लगभग 170 डॉलर की मदद भेजी थी। इस मदद को आयरिश लोग कभी भूल नहीं सके। अब जब नेटिव अमेरिकी लोग भी कोरोना संक्रमित हैं, तो आयरलैंड के लोग लगातार फंड बनाकर पैसे भेज रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# सिर्फ 6 मिनट के अंदर करोड़ों में पहुंची महात्मा गांधी के चश्मे की बोली

# पॉप गायक जैसा दिखने के लिए शख्स ने खर्च कर डाले करोड़ों रुपये, करवा चुके हैं कई प्लास्टिक सर्जरी

# इस जोड़ी ने मेटल डिटेक्टर से ही खोज डाला जमीन में दबा सोना, कीमत करोड़ों में

# एक चूहे ने करा डाला करोड़ों का नुकसान, कार शोरूम हुआ आग के हवाले

# आखिर क्यों यह दुकानदार कोरोना होने पर दे रहा 50000, जानकर रह जाएंगे हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com