आखिर क्यों इस ऑफिस में हेलमेट लगाकर काम करते हैं कर्मचारी, चालान का डर नहीं, इसकी वजह है कुछ और
By: Ankur Wed, 06 Nov 2019 11:23:47
आपने सरकारी दफ्तर तो देखें ही होंगे और वहां के कर्मचारियों के काम करने का तौर-तरीका भी देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कर्मचारियों को देखा हैं जो काम करते समय ऑफिस में हेलमेट लगाकर बैठे हो। ऐसा अजीब नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बांदा में स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में। इसके पीछे का कारण चालान का डर नहीं बल्कि कुछ और हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, बिजली विभाग के इस दफ्तर की छत का प्लास्टर अक्सर टूटकर गिरता रहता है। पिछले दो साल से हालात ऐसे ही हैं। यही वजह है कि यहां कर्मचारी सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहन कर काम करने मजबूर हैं, ताकि अगर कोई दुर्घटना हो तो वो उससे अपने आप को बचा सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दफ्तर में काम करने एक कर्मचारी ने बताया कि इमारत की हालत जर्जर है, वो कभी भी गिर सकती है। इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना भी दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
वहीं, कर्मचारियों की इस अनोखी तरकीब पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि हेलमेट पहनकर दफ्तर में काम करने की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन इमारत का जो हिस्सा जर्जर है, उसे बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।