आखिर क्यों लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
By: Ankur Fri, 31 July 2020 4:06:34
बकरीद का त्यौहार आ चुका हैं जिसको लेकर मुस्लिम सम्प्रदाय में बहुत उत्सुकता देखने को मिल रही है। मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा यह दिन बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। यह दिन कुर्बानी के लिए जाना जाता हैं और बकरीद के दिन बकरे की बलि दी जाती हैं। ऐसे में एक बकरा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा हैं जिसकी कीमत अब तक लाखों में पहुंच चुकी हैं। लेकिन ऐसी क्या खासियत हैं इस बकरे में कि इसकी कीमत लाखों में हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
जी दरअसल, यह मामला सांगली जिले के पेड़ गांव का है। यहाँ पर रहने वाले सुरेश शेंडगे ने एक बकरा पाला हुआ है। उनके बकरे की खासियत यह है कि उसके माथे पर कुदरती तौर पर चांद बना हुआ है। इसी के कारण इस बकरे के खरीदारों की लाइन लगी हुई है। अब तक कीमत डेढ़ लाख रुपये तक लगाई जा चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक हाजी जब्बार रहिमतपुरे का कहना है कि 'ऐसी मान्यता है कि बकरी ईद पर जिस बकरे की कुर्बानी दी जाती है उनमें से अगर किसी पर चांद बना हुआ है तो वह काफी अच्छा माना जाता है।' इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, 'अगर ऐसे चांद की आकृति उसके बदन पर हो तो अल्लाह वह कुर्बानी कुबूल करता है।'
इसी मान्यता के आधार पर ऐसे बकरों की कीमत आम बकरों से ज्यादा लगाई जाती है। वैसे इसी मान्यता के चलते बकरे के मालिक सुरेश शेंडगे का कहना है कि 'इस बकरे के लिए अबतक डेढ़ लाख की कीमत देने के लिए लोग तैयार हो चुके हैं। माथे पर चांद की आकृति होने की वजह से इस बकरे की कीमत आम बकरों से कई गुना ज्यादा हो गई है।' इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, 'इस बकरे को उन्होंने बड़े लाड़ प्यार से पाला है। यब बकरा 18 महीने का यह बकरा 90 किलो वजन का है। इसे हरी घास के अलावा चना दाल, गेहूं, और मूंगफली के दाने दिन में तीन बार खिलाए जाते हैं। उसका बहुत खयाल रखा जाता है।' वह इसके लिए अच्छी कीमत के इंतज़ार में है।
ये भी पढ़े :
# टैटू से जुड़ा अनोखा प्रेम, अब शरीर ही नहीं मुंह में भी बन रहे
# एंबुलेंस नहीं आने पर पीपीई किट पहन खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना संक्रमित
# सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी
# जींस में घुसे जहरीले सांप से जान बचाने के लिए रातभर खंभे को पकड़कर खड़ा रहा शख्स
# आखिर क्यों बनाया जाता हैं यहां हर किसी के द्वारा पत्थर का टावर