इस लड़की ने अपने माँ-बाप पर किया केस, कारण जान हैरान रह जाएँगे
By: Ankur Mundra Tue, 31 July 2018 4:11:20
माँ-बाप और बच्चों का रिश्ता रूठने और मनाने का होता हैं, जिसमें किसी बात की नाराजगी होने पर कुछ समय के लिए बातचीत बंद हो जाती हैं और प्यार से मनाने के बाद फिर से हँस-खेल कर रहने लगते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि कोई बच्चा माँ-बाप से नाराज होकर सीधा उनके खिलाफ केस कर दे। नहीं ना, लेकिन ऑस्ट्रिया में एक 18 साल की लड़की ने ऐसा किया हैं। जी हाँ, इस लड़की ने अपने माँ-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं और इसके पीछे का कारण जान कर अप हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में।
इस लड़की ने अपने माता-पिता पर सिर्फ इसलिए केस कर दिया क्योंकि उन्होंने उसके बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर का दीं थीं। लड़की ने इसे Facebook की कंसेंट पॉलिसी का उल्लंघन करार देते हुए मामला दर्ज कराया है और फेसबुक से भी इसकी शिकायत की है।
लड़की के माता पिता ने अपने फेसबुक आकाउंट पर साल 2009 से अब तक उसके बचपन की करीब 500 तस्वीरें शेयर की हैं। लड़की की शिकायत के मुताबिक उसके माता-पिता न सिर्फ तस्वीरें शेयर करते हैं बल्कि उन पोस्ट्स में उसके दोस्तों को भी टैग कर देते हैं जिससे उसे काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
लड़की के मुताबिक इन तस्वीरों में उसके नैपी बदलते हुए और भी कई उसकी प्राइवेट तस्वीरें हैं जिन्हें उसकी मर्जी के बिना सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं होना चाहिए। लड़की ने कहा कि मेरे माता-पिता को इस बात में भी शर्म महसूस नहीं हो रही थी कि इन तस्वीरों में मैंने कपड़े नहीं पहने हैं और इन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए था।