VIDEO : गरबा खेलने के लिए बना डाला अनोखा PPE किट, हर किसी को हैरान कर रहा यह तरीका
By: Ankur Mon, 19 Oct 2020 5:15:46
नवरात्रि का त्योहार जारी हैं जो कि बिना गरबा डांस के पूरा नहीं माना जाता हैं। लेकिन इस कोरोनाकाल में एहतियात बरतते हुए गरबा के आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। गुजरात में 9 दिनों तक चलने वाली गरबा डांस देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्द हैं। लेकिन इस बार वह रौनक नहीं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत आकर्षित कर रहा हैं जिसमें गरबा डांस के शौकीनों ने कोरोना काल में डांस के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है।
कोरोना वायरस संकट के बीच गरबा डांस का मजा लेने के लिए सूरत के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने पीपीई किट्स (PPE) से बनाए गए खास तरह के कॉस्ट्यूम पहनकर गरबा खेला। गरबा खेलने के लिए उन्होंने सफेद रंग की पीपीई किट्स को हाथ से की गई पेंटिंग और कांच का इस्तेमाल करके आकर्षक बनाया। इसके अलावा मास्क और डांडिया का डिस्पोजेबल कवर भी बनाया है।
#WATCH Gujarat: A group of students of fashion designing in Surat perform 'Garba' sporting hand-painted costumes made of PPE kits. These costumes have been designed by them. (15.10) pic.twitter.com/sKSYk7e3iy
— ANI (@ANI) October 16, 2020
गरबा खेलने के लिए बनाए गए इन खास कॉस्ट्यूम को एथनिक टच देने के लिए मल्टी कलर के दुपट्टों के साथ कैरी किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस साल गुजरात सरकार द्वारा गरबा कार्यक्रमों और समारोहों की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, "राज्य सरकार ने नवरात्रि के लिए कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। गुजरात में नवरात्रि पर आमतौर पर बड़े कार्यक्रम होते हैं, जिससे राज्य में COVID-19 संक्रमण फैल सकता है।"
बता दें कि नवरात्रि गुजरात के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। यहां का गरबा डांस की दुनियाभर में की जाती है। पारंपरिक रूप से महिला डांसर गरबा और डांडिया करते हुए रंगीन कपड़े पहनती हैं। इन कपड़ों को 'चनिया चोली' कहा जाता है। गुजरात में गरबा डांस देखने के लिए नवरात्रि के दौरान कई देशों के पर्यटक आते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के वजह से त्योहार पर प्रभाव पड़ा है।
ये भी पढ़े :
# दुनिया के इन देशों में दूसरे धर्म में शादी पर है कड़ी पाबंदी
# नूडल्स बनाते हुए लड़की ने किया ऐसा डांस, देखने वालों के उड़ गए होश, वीडियो वायरल
# कार ट्रैक्टर की ऐसी टक्कर शायद ही कभी आपने देखी होगी, वीडियो वायरल
# क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आठवां महाद्वीप भी हैं! जानें इसके बारे में
# किसी की भी किस्मत बदल सकती हैं व्हेल की उल्टी, कीमत सोने से भी ज्यादा, जानें आखिर क्यों