शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, देख खुशी से झूमा कपल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Dec 2019 4:09:01
देश में प्याज की बढ़ती कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। बेंगलुरू में शनिवार को प्याज की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वही महाराष्ट्र के सोलापुर बाजार में भी प्याज की कीमतें 200 रुपये के पार निकल गई हैं। ऐसे में तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक कपल को शादी में 2.5 किलों प्याज गिफ्ट में दी गई। शाहुल और सबरीना ने बताया कि कुछ समय के लिए हम हैरान रह गए। रिसेप्शन के दौरान प्याज वाले गिफ्ट की चर्चा भी रही, लेकिन बाद में सबने स्वागत किया। इन दिनों राज्य में प्याज की कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
शाहुल ने बताया कि यह गिफ्ट उनके दोस्त जी चेतन समेत छह दोस्तों ने दिया। चेतन ने बताया कि दुल्हा और उनका परिवार शादी में बिरयानी के साथ प्याज वाला रायता सर्व करना चाहता था, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाए। बाद में उन्होंने ककड़ी का रायता बनाने का फैसला किया। चेतन ने बताया कि शादी के एक दिन पहले प्याज की कीमत कुड्डालोर में 195 रुपए प्रति किलो थी। इसलिए मैंने सोचा कि इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता है। हमने 2.5 किलो प्याज 500 रुपए में खरीदें।
स्मार्टफोन खरीदो और मुफ्त पाओ 1 Kg प्याज
तमिलनाडु के ही पट्टुकोट्टई में एक मोबाइल बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्मार्टफोन को बेचने का नायाब तरीका निकाला। दुकानदार ने लोगों को स्मार्टफोन के साथ मुफ्त प्याज देने का ऐलान कर दिया। एसटीआर मोबाइल नाम से दुकान चलाने वाले सतीश अल ने कहा कि हम लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। प्याज की कीमतें बढ़ने के साथ हमने सोचा कि यह एक अच्छा विकल्प होगा। यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हम 1 किलो प्याज मुफ्त देंगे। दुकान के मालिक सतीश अल ने कहा कि इस योजना के ऐलान के बाद से उन्हें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है।