अनोखी हीरे की खदान जहां कोई भी व्यक्ति आजमा सकता हैं अपनी किस्मत

By: Ankur Wed, 11 Dec 2019 10:14:33

अनोखी हीरे की खदान जहां कोई भी व्यक्ति आजमा सकता हैं अपनी किस्मत

पूरे विश्वभर में कई हीरें की खदानें हैं जहां से सैकड़ों की संख्या में हीरे निकलते हैं। लेकिन यह देखा जाता हैं कि हीरे की खदानें किसी कंपनी या सरकार कजे अंतर्गत आती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की हीरे की एक खदान ऐसी भी हैं जो जहां कोई भी व्यक्ति अपनी किस्मत आजमा सकता हैं और हीरों को खोज सकता है। जिसकी किस्मत होती हैं उसे हीरा मिल जाता हैं और वह उसे अपने पास रख सकता हैं।

weird news,weird place,crater of diamonds,anyone can search diamonds ,अनोखी खबर, अनोखी जगह, द क्रेटर ऑफ डायमंड्स

यह खदान अमेरिका के अरकांसास राज्य के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में है। यहां के अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ के खेत की ऊपरी सतह पर ही हीरे मिल जाते हैं। यहां वर्ष 1906 से ही डायमंड मिलने शुरू हुए थे, इसलिए इसे 'द क्रेटर ऑफ डायमंड्स' भी कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 1906 में जॉन हडलेस्टोन नाम के एक व्यक्ति को अपने फार्म में दो चमकते हुए क्रिस्टल मिले थे। उन्होंने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि ये हीरे हैं। इसके बाद जॉन ने अपनी 243 एकड़ जमीन एक डायमंड कंपनी को ऊंचे दामों पर बेच दिया।

weird news,weird place,crater of diamonds,anyone can search diamonds ,अनोखी खबर, अनोखी जगह, द क्रेटर ऑफ डायमंड्स

साल 1972 में डायमंड कंपनी द्वारा खरीदी गई वो जमीन नेशनल पार्क में आ गई। इसके बाद अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने जमीन को डायमंड कंपनी से खरीद लिया और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। हालांकि इस हीरे की खदान में हीरा खोजने के लिए लोगों को एक छोटी सी फीस चुकानी होती है।

खेत में लोगों को अब तक हजारों डायमंड मिल चुके हैं। नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, 1972 से अभी तक इस जमीन पर 30 हजार से ज्यादा हीरे मिल चुके हैं। 'अंकल सेम' नाम का हीरा भी इसी जमीन पर मिला था, जो 40 कैरट का था। यह अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। यहां अधिकतर छोटे साइज के ही, जैसे चार या पांच कैरेट के हीरे मिलते हैं। यहां लोग बड़ी संख्या में हीरे खोजने के लिए आते हैं। इसमें जिसकी किस्मत अच्छी होती है, उसे हीरे मिल जाते हैं और जिसकी किस्मत में नहीं होता, उसे नहीं मिलते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com