चलती कार के ऊपर सवार हुआ हाथी, यूँ बची ड्राइवर की जान, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Nov 2019 12:47:57
कई बार करीब से जानवरों को देखने का शौक भारी पड़ जाता है। कई बार ऐसे वीडियो सामने आए है जिसमें खूंखार जानवरों के करीब जाना लोगों के लिए भारी साबित हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो देख सकते है कि एक कार चालक की जान तब खतरे में पड़ जाती है जब उसकी चलती गाड़ी के सामने एक हाथी आ गया और उसने कार पर बैठने का प्रयास किया। हाथी कुछ हद तक कार के ऊपर बैठने में कामयाब भी हो गया और उसकी इस हरकत से ड्राइवर इतना घबरा गया कि उसने कार को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया जिससे उसकी जान बच गई। यह वीडियो थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क का है। हाथी के कार के ऊपर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। कार पर बैठने वाले हाथी का नाम डुए है और वह 35 वर्ष का है।
डुए नेशनल पार्क की सड़क पर चल रहा था, जैसे ही उसके सामने कार आई डुए उसके ऊपर बैठने की कोशिश करने लगा। जब तक डुए कार पर अपना पूरा वजन रखता ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी को दौड़ा दिया। जब आगे जाकर कार को देखा गया तो उसकी पीछे की विंडशील्ड टूटी हुई थी और कार पीछे से दबी हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद पार्क अधिकारियों ने पर्यटक को बताया कि ऐसी स्थिति होने पर क्या करना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि अगर आप सफारी कर रहे हैं और सामने हाथी आ जाए तो कार के बाहर फोटो न खीचें, सुरक्षित रहने के लिए अंदर ही बैठे रहें। अगर आप इस दौरान बाहर निकलते है तो हाथी आप पर हमला कर सकता है।