इस देश में कोरोनाकाल के दौरान बच्चे पैदा करने वाले पेरेंट्स को सरकार दे रही पैसे, जानें आखिर क्यों

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 4:16:50

इस देश में कोरोनाकाल के दौरान बच्चे पैदा करने वाले पेरेंट्स को सरकार दे रही पैसे, जानें आखिर क्यों

कोरोना की वजह से पूरी दुनिया सेहत के साथ ही आर्थिक रूप से भी प्रभावित हुई हैं। इस कोरोनाकाल में कई लोगों का व्यवसाय तबाह हो गया तो कई लोगों की नौकरी चली गई। ऐसे में अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल होने लगा हैं। इसके चलते कई लोगों ने माता-पिता बनने की प्लानिंग को भी टाल दिया है। इस परेशानी को देखते हुए सिंगापुर की सरकार देश में ऐसे इच्छुक अभिभावकों के लिए एकमुश्त बोनस लेकर आई हैं और अपने नागरिकों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहन राशि देने जा रही हैं। इस प्रोत्साहन राशि से देश के नागरिकों पर आर्थिक मंदी का बोझ नहीं झेलना पड़ेगा।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से जो स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए माता-पिता बनने में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक बोनस की राशि तय नहीं की गई है।

weird news,weird incident,covid19 pandemic,singapore government,incentive parents to have children,coronavirus ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, सिंगापुर, बच्चा पैदा करने वाले अभिभावकों के लिए बोनस

बता दें कि दुनिया के अन्य देशों की तरह, सिंगापुर की अर्थव्यवस्था को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से झटका लगा है। देश के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को ये सूचना मिली है कि कई महत्वाकांक्षी माता-पिता आर्थिक संकट के वजह से अपने मातृत्व योजनाओं को स्थगित कर रहे हैं। ऐसे में देश की सरकार ने इनकी मदद करने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी।

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने कहा कि हमारे देश का जन्म दर दुनिया में सबसे कम है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार ने लगातार कोशिश की है। सिंगापुर में अबतक 57,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े :

# अनोखा मंदिर जिसमें प्रवेश के लिए चढ़ाना पड़ता है खून, कौरव और पांडवों की होती हैं पूजा

# गणेश जी की मूर्ती के जापानी वर्जन का अनोखा मंदिर, ख़ास तरीके से होती हैं पूजा

# बहू की हर आदत मंजूर लेकिन ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन हुआ वायरल

# आखिर क्या हैं वकीलों द्वारा काला कोट पहनने के पीछे की वजह? जानकर रह जाएंगे हैरान

# आखिर क्यों इस एक्सट्रीम थर्मामीटर के साथ सेल्फी के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे लोग!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com