आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस कपल को अगले 60 साल तक दिया जाएगा फ्री में पिज्जा
By: Ankur Tue, 29 Dec 2020 1:51:08
आज के समय में पिज्जा खाना सभी को पसंद आता हैं। अब जरा सोचिए कि आपको पूरे 60 साल के लिए मुफ्त में पिज्जा मिल जाए तो। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ हैं ऑस्ट्रेलिया के एक कपल के साथ जिन्हें फेमस कंपनी Domino’s द्वारा एक शर्त के तहत 60 साल तक मुफ़्त पिज़्ज़ा मिलेगा। जी दरअसल Domino’s अपने 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहा था उस दौरान कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रतियोगिता की घोषणा की थी।
इस दौरान एक शर्त थी जो यह थी कि अगर आपका बच्चा 9 दिसंबर 2020 को पैदा होता है और आप अपने नवजात बच्चे का नाम ‘Dominic’ या ‘Dominique’ रख देते हैं तो आप अगले 60 दशकों तक मुफ़्त में Domino’s का पिज़्ज़ा खा सकते हैं। फिर क्या था कपल ने इस शर्त को माना और खिताब जीत लिया। कपल सिडनी का है और कपल का नाम क्लेमेंटाइन ओल्डफ़ील्ड और एंथोनी लूत है। दोनों ने यह प्रतियोगिता जीत ली है। वैसे सबसे ख़ास बात यह रही कि बच्चे के माता पिता को इस कॉम्पिटिशन का कोई भी अंदाज़ा नहीं था वो पहले से ही अपने बच्चे का नाम Dominic ही रखने वाले थे।
जैसे ही रिश्तेदारों ने उन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में बताया तो उन्होंने इसमें भाग लिया और 9 दिसंबर को पूरे ऑस्ट्रेलिया में वह अकेले माता- पिता थे जिन्होंने अपने बच्चे का नाम कंपनी के बताये नाम पर रखा। आपको बता दें कि अब इस कपल को अब 60 साल तक $14 का पिज़्ज़ा हर महीने मिलेगा, जिसकी कुल क़ीमत $10,080 बनती है भारतीय रुपयों में ये कुल क़ीमत 5 लाख 62 हज़ार के क़रीब बनती है। अब आप सोच रहे होंगे काश ऐसा हमारे साथ भी होता।
ये भी पढ़े :
# प्रेमी के गिफ्ट में मचा डाली प्रेमिका के परिवार में खलबली, खुला 30 साल पुराना राज
# इस बुजुर्ग को पोर्श कारों का ऐसा शौक कि लगा डाली 80 वाहनों की कतार
# इस नींबू को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, आकार और वजन तरबूज जैसा
# 662 फीट गहरे पानी में सांस रोक कर 2 मिनट 42 सेकंड तक तैरता रहा यह शख्स, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
# बाइक से टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल