25 मंजिला दुनिया का पहला सोने से बना होटल, आप भी अफोर्ड कर सकते हैं किराया

By: Ankur Mon, 06 July 2020 2:52:41

25 मंजिला दुनिया का पहला सोने से बना होटल, आप भी अफोर्ड कर सकते हैं किराया

इस दुनिया में कई घूमने लायक और दर्शनीय स्थल हैं जो अपनी विशेषता के लिए जाने जाते हैं। इन्ही में शामिल हैं कई ऐसे होटल जो अपनी सुविधा और विशेषता से अलग पहचान बनाकर रखते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी हर चीज पर सोने की परत चढ़ी है। हम बात कर रहे हैं वियतनाम की राजधानी हनोई में खुले डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल के बारे में। इस होटल के दरवाजे, खिड़कियां, फर्नीचर, नल, वॉशरूम समेत हर चीजों को बनाने में सोना का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इस होटल में खाने के बर्तन भी सोने के बने हुए हैं।

weird news,weird information,weird hotel,dolce hanoi golden lake,world first gold plated hotel,hotel in vietnam ,अनोखी खबर, अनोखा होटल, डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल, सोने की परत चढ़ा होटल, वियतनाम

25 मंजिला वाले इस फाइव स्टार होटल में 400 कमरे हैं। इस होटल की बाहरी दीवारों पर भी 54,000 वर्ग फीट में गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगी हुई हैं। वहीं होटल के लॉबी में भी फर्नीचर और साज-सज्जा के समानों पर सोने की कारीगरी की गई है, ताकि पूरे होटल में सोने का अहसास हो। सोने से बने इस होटल के कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। होटल के बेडरूम में फर्नीचर और साज-सज्जा के समानों पर गोल्ड की प्लेटिंग की गई है। वहीं, वॉशरूम में बाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर सभी एक्सेसरीज भी गोल्ड से बने हैं।

weird news,weird information,weird hotel,dolce hanoi golden lake,world first gold plated hotel,hotel in vietnam ,अनोखी खबर, अनोखा होटल, डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल, सोने की परत चढ़ा होटल, वियतनाम

इस होटल के छत पर एक इन्फिनिटी पूल भी बनाया गया है। इस पूल के बाहरी दिवालों पर लगी ईटों पर भी सोने की परत चढ़ाई गई है। डोल्से हनोई गोल्डन लेक का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सोना मानसिक तनाव को कम करने में मददगार है। इस वजह से होटल प्रबंधन ने सोने की प्लेटिंग का इतना इस्तेमाल किया है। डोल्से हनोई गोल्डन लेक में रूम्स का शुरुआती किराया करीब 20 हजार रुपए हैं। वहीं डबल बेडरूम सुइट में एक रात रुकने की किराया करीब 75 हजार रुपए है। इस होटल में कुल 6 प्रकार के रूम्स और 6 प्रकार के सुइट हैं। प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत 4.85 लाख रुपए प्रति रात है।

ये भी पढ़े :

# क्या यह पिरामिड कर सकता हैं कोरोना वायरस से आपका बचाव, जानें पूरा माजरा

# बेटे ने पबजी में उड़ाए 16 लाख रुपये, सबक सिखाने के लिए पिता ने बिठाया स्कूटर रिपेयरिंग की दुकान पर

# आखिर कैसे पनपा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच विवाद, जानें हैरान करने वाली वजह

# इस जगह रहता था भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा विश्वासघाती, नाम 'नमक हराम ड्योढ़ी'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com