25 वर्षीय ज्वैलर ने बनाई 12638 हीरों से जड़ी ये खास अंगूठी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Dec 2020 10:32:26
12,638 छोटे हीरों से जड़ी फूल के आकार वाली इस हीरे की अंगूठी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है। मेकर ने इसे 'मैरीगोल्ड' नाम दिया है। खास बात यह है कि इस हीरे की नायाब अंगूठी को बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक भारतीय है। 25 वर्षीय हर्षित बंसल ने इस अंगूठी को बनाया है। इसका वजन करीब 165 ग्राम है। हर्षित बंसल का कहना है कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस अंगूठी को आसानी से पहना जा सकता है और यह आरामदायक भी है। हर्षित ने बताया कि उन्हें ये रिंग बनाने का आइडिया दो साल पहले तब आया था, जब वह गुजरात के सूरत में ज्वैलरी डिजाइन से संबंधित पढ़ाई कर रहे थे।
हर्षित ने कहा, 'हमेशा से मेरा टारगेट रिंग में 10 हजार से ज्यादा डायमंड लगाने का था। मैंने इन वर्षों में काफी डिजाइन बनाए लेकिन वह काम नहीं आए।'
अंगूठी को बेचने के सवाल पर वह कहते हैं, 'फिलहाल हमारा इसे बेचने का कोई प्लान नहीं है। ये हमारे लिए गौरव का विषय है। ये अनमोल है।'
बता दें कि इससे पहले जिस अंगूठी ने सबसे ज्यादा हीरे लगे होने का रिकॉर्ड बनाया था, वह भी एक भारतीय ने ही तैयार की थी। उस रिंग में 7,801 हीरे लगे हुए थे।
ये भी पढ़े :
# इस शख्स के बारे में कुछ भी कहना आपको पड़ सकता हैं भारी, मां के खिलाफ ही कर दिया था मुकदमा
# व्हेल की उल्टी ने पलटी मछुआरे की किस्मत, हाथ लगा 25 करोड़ का 'खजाना'
# 12 साल की इस लड़की को पानी से एलर्जी, नहाने से जा सकती है जान
# आखिर क्यों बनवाई गई एक कुत्ते की 50 फुट ऊंची सोने की मूर्ति, वजह कर देगी हैरान