कोरोना से बचाने वाला मास्क अब मुस्कुराएगा भी, कीमत 3,800 रुपए, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 June 2020 09:36:17

कोरोना से बचाने वाला मास्क अब मुस्कुराएगा भी, कीमत 3,800 रुपए, देखे वीडियो

गेम डिजाइनर और अमेरिकी प्रोग्रामर टेलर ग्लेयल ने मुस्कुराने वाला मास्क तैयार किया है। यह खास तरह के मास्क को लगातार जब आप बोलते है या हँसते है तो एलईडी लाइट जलती है। ये लाइट बताती है सामने वाला कब बोल रहा है और कब चुप है। इस तरह जब आप मुस्कुराते है तो मास्क के सामने स्माइली का सिम्बल बनता है। यह मास्क कपड़ें का बना हुआ है और इसमें 16 एलईडी लाइट लगी हैं।

इस मास्क को तैयार करने वाले प्रोग्रामर टेलर ने बताया कि इस मास्क को तैयार करने में एक महीने का समय लगा और इस मास्क की लागत करीब 3 हजार 800 रुपए आई है। टेलर कहते हैं, मास्क को बनाने का आइडिया अचानक दिमाग में आया था। मैंने ऑनलाइन ऐसा मास्क ढूंढा, जब नहीं मिला तो खुद ही इसे तैयार किया। टेलर के मुताबिक, मास्क में वॉइस पैनल लगा है जो एलईडी से जोड़ा गया है। जो इंसान के बोलने और चुप रहने जैसी हरकत होने पर जलती हैं। इस मास्क को धोना भी आसान है जैसा की यह कपड़ें का बना हुआ है ऐसे में इसमें लगी एलईडी लाइट के पैनल को मास्क धोने से पहले को निकालकर बाहर किया जा सकता है। इसमें 9 वॉल्ट की बैट्री लगाई गई है जो एलईडी पैनल को सपोर्ट करती है।

led lights,mask,mask smile,coronavirus,weird news,viral video ,मास्क, मुस्कुराने वाला मास्क

टेलर के मुताबिक, मास्क से कपड़ा हटाने के बाद बाकी चीजों को समय-समय यूवी लैम्प से सैनेटाइज किया जा सकता है। एक मास्क की कीमत लगभग 3 हजार 800 रुपए है। वह कहते हैं कि फिलहाल मैंने इसे अपने लिए बनाया है और इसे बेचने की कोई योजना नहीं है। टेलर का कहना है कि इस मास्क को वहां इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है जहां लोग इसे लम्बे समय तक लगाते हैं क्योंकि इसमें एलईडी लाइट्स (LED Lights) लगी हैं, जो कुछ घंटों बाद गर्म भी होती हैं ऐसे में बच्चें इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com