दुनिया के इन देशों में दूसरे धर्म में शादी पर है कड़ी पाबंदी

By: Ankur Mon, 19 Oct 2020 5:05:23

दुनिया के इन देशों में दूसरे धर्म में शादी पर है कड़ी पाबंदी

बीते दिनों गहनों के प्रमोशन के लिए तनिष्क द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद उठा था। इस विज्ञापन को लव जेहाद के मुद्दे से जोड़ा गया था। हांलाकि हमारे देश का कानून किसी भी धर्म में शादी करने की इजाजत देता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूसरे धर्म में शादी पर कड़ी पाबंदी हैं। बता दें कि इस्लामिक कानून मानने वाले ऐसे 29 देश हैं, जो दो मजहबों के बीच शादी को मान्यता नहीं देते हैं। इनके साथ-साथ वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी भी हैं, जिसमें मुस्लिमों को दूसरे मजहबों में शादी की मनाही है। ईरान और इराक में ये नियम काफी सख्त हैं और अगर कपल में से एक की धार्मिक मान्यता मुस्लिम न हो, तो उन्हें अलग कर दिया जाता है।

weird news,weird information,inter faith marriage ,अनोखी खबर, अनोखी जानकारी, धर्म में शादी

अफगानिस्तान

खासतौर पर इस्लामिक देशों में मुस्लिम महिलाएं दूसरे धर्म में शादी नहीं कर सकती हैं। लेकिन मुस्लिम पुरुष कुछ शर्तों के साथ दूसरे धर्म की लड़की से शादी कर सकते हैं। इसे कितबिया या किताबी भी कहते हैं, जिसका मतलब है किताब में जिनका जिक्र हो। अफगानिस्तान में सुन्नी मुस्लिमों के लिए यही नियम है। इस नियम के मुताबिक, मुस्लिम पुरुष कितबिया गैर-मुस्लिम से शादी कर सकता है। हालांकि, मुस्लिम लड़की की शादी किसी दूसरे धर्म में नहीं हो सकती है।

अल्जीरिया

वैसे तो इस देश में लॉ ऑफ पर्सनल स्टेटस 1984 लागू है, जो शादी के बारे में अलग से कोई बात नहीं कहता है। हालांकि इसकी धारा 222 में इस्लामिक शरिया को मानने की बात कही गई है। इसके तहत दोबारा वही बात आती है कि कोई मुस्लिम पुरुष मुस्लिम महिलाओं के अलावा केवल कैथोलिक या यहूदियों से शादी कर सकता है, जबकि मुस्लिम महिलाओं को ये छूट भी नहीं मिली है। बहरीन में भी इसी तरह के नियमों का पालन किया जाता है।

weird news,weird information,inter faith marriage ,अनोखी खबर, अनोखी जानकारी, धर्म में शादी

बांग्लादेश

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हनाफी मान्यता के मुताबिक, मुस्लिम पुरुष अपने मजहब की महिला के अलावा यहूदी या क्रिश्चियन महिलाओं से शादी कर सकता है। लेकिन मूर्ति पूजा करने वालों यानी हिंदुओं से शादी करना मना है। वहीं अन्य देशों की तरह बांग्लादेश में भी मुस्लिम महिलाएं केवल और केवल मुस्लिम युवक से ही शादी कर सकती हैं। हालांकि, बांग्लादेश में हिंदू आबादी भी है। ऐसे में अगर हिंदू और मुस्लिम आपस में शादी करते हैं, तो ये शादी Special Marriage Act, 1872 के तहत वैध हो जाती है।

ब्रुनेई

ब्रुनेई में गैर मजहबी शादी पर किसी तरह का रोक नहीं है। खासतौर पर Islamic Family Law Act (16) ऐसी कोई बात नहीं करता, जिससे ये कहा जा सके कि वहां दूसरे मजहब में शादी नहीं हो सकती है। वहीं फैमली लॉ एक्ट की धारा 47 में साफ है कि अगर शादी में कोई भी एक पार्टी धर्म छोड़ देती है या मुस्लिम से अलग धार्मिक मान्यता ले लेती है, तो उसकी शादी तब तक मान्य नहीं होगी जब तक खुद कोर्ट न कह दे।

ये भी पढ़े :

# नूडल्स बनाते हुए लड़की ने किया ऐसा डांस, देखने वालों के उड़ गए होश, वीडियो वायरल

# कार ट्रैक्टर की ऐसी टक्कर शायद ही कभी आपने देखी होगी, वीडियो वायरल

# क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आठवां महाद्वीप भी हैं! जानें इसके बारे में

# किसी की भी किस्मत बदल सकती हैं व्हेल की उल्टी, कीमत सोने से भी ज्यादा, जानें आखिर क्यों

# VIDEO : जिराफ द्वारा घास खाने के इस जुगाड़ को देख, हंसने से नहीं रोक पाएंगे खुद को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com