वफादारी / वुहान में मालिक की कोरोना से मौत, कुत्ते ने 3 महीने तक अस्पताल के बाहर किया इंतजार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 May 2020 08:49:04

वफादारी / वुहान में मालिक की कोरोना से मौत, कुत्ते ने 3 महीने तक अस्पताल के बाहर किया इंतजार

चीन के वुहान में 7 साल का कुत्ता शिआओ बाओ इन दिनों चर्चा में है। वह तीन महीने तक कोरोना से जूझ रहे अपने मालिक का वुहान हॉस्पिटल में इंतजार करता रहा। दरअसल, कोरोना संक्रमित होने की वजह से उसके मालिक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन 5 दिन इलाज चलने के बाद उसके मालिक की मौत हो गई थी। लकिन इस सब से बेखबर शियाओ हॉस्पिटल की लॉबी में 3 महीने तक अपने मालिक से मिलने की उम्मीद लगाए बैठा रहा। इस दौरान हॉस्पिटल के स्टाफ ने उसे खाना खिलाया। अस्पताल कर्मियों के मुताबिक कई बार कुत्ते को अस्पताल की लॉबी से उठाया गया। कई बार उसे दूर दराज के इलाकों में छोड़ा भी गया। इसके बावजूद अस्पताल में कुत्ता दोबारा अपने मालिक के लिए पहुंच जाता। इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने उसके खाने-पीने का इंतजाम किया। 13 अप्रैल को जब वुहान में लॉकडाउन हटा और बाजार खुले तो एक दुकानदार ने उसे अपना लिया।

ईयरफोन की वजह से 10 साल के लड़के के कान में फंगस ने लिया भयानक रूप, डॉक्टर ने दी चेतावनी

coronavirus,dog,hospital,china,wuhan,covid 19,weird news ,चीन,वुहान,कुत्ता

83 साल से रहस्य बनी यह महिला पायलट, जहाज सहित ही हो गई आसमान से गायब

दुकानदार वू कुइफेन का कहना है कि जब अप्रैल के मध्य में मैं हॉस्पिटल से निकल रहा था, तब मैंने इसे देखा। मैंने इसे शियाओ बाओ के नाम से पुकारा। इस तरह इसे नाम मिला। वू ने कहा, हॉस्पिटल वालों ने मुझे बताया कि शिआओ का मालिक एक बुजुर्ग पेंशनर था, जो कोरोना से संक्रमित हुआ था।

इन आमों को खरीदकर खाने की जगह करेगा सजाने का मन, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

वू का कहना है, मेरा शिआओ से एक परिवार जैसा रिश्ता है। जब मैं दुकान खोलता हूं तो वह वहां मौजूद होता है। इसे कई बार मैंने उसे दूसरी जगह छोड़ा लेकिन वह फिर वापस लौट आया। शिआओ अब मुझे छोड़कर नहीं जाना चाहता।

यहां कैदियों के शवों की खाद से तैयार हो रहा सेना के जवानों के लिए खाना

20 मई को फिर शिआओ तायकॉन्ग हॉस्पिटल में पहुंचा था उस दौरान वहां मरीजों की भीड़ थी। हॉस्पिटल स्टाफ को शिआओ के बारे में कई शिकायत मिलीं तो वुहान में जानवरों की देखभाल करने सरकारी संस्था से सम्पर्क किया। संस्था के सदस्य आए और शिआओ को ले गए। वहां उसकी देखभाल हुई, नसबंदी के बाद उसे वापस छोड़ा गया।

coronavirus,dog,hospital,china,wuhan,covid 19,weird news ,चीन,वुहान,कुत्ता

आपको बता दे, चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस वायरस की वजह से अब तक 57 लाख 88 हजार 782 लोग संक्रमित हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 57 हजार 425 हो गया है।

भारत में भी इस वायरस वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक संक्रमण के 1 लाख 58 हजार 73 केस सामने आ चुके है। बुधवार को रिकॉर्ड 7261 मरीज मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 24 मई को 7111 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं, इस वायरस की वजह से 4,534 लोगों की जान जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com