कोरोना का कहर, जिस चर्च में ईसा मसीह को सूली पर लटकाया था, वो 700 साल बाद बंद

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Apr 2020 08:03:59

कोरोना का कहर, जिस चर्च में ईसा मसीह को सूली पर लटकाया था, वो 700 साल बाद बंद

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid 19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्तिथि बनी हुई है। लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाई है। पूरी दुनिया में मंदिर-मस्जिद से लेकर चर्च और गुरुद्वारे तक को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं, वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 700 साल बाद यरुशलम में उस पवित्र चर्च तक को बंद कर दिया गया है, जहां ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था। बता दें कि यरुशलम के इसी चर्च में ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था, जिसके बाद उन्हें यहीं पर दफना भी दिया गया था। ईसाइयों के लिए यह दुनिया का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। इससे पहले यह चर्च सन 1349 में प्लेग बीमारी की वजह से बंद किया गया था।

coronavirus,covid 19,jerusalem jesus christ church,cornavirus news ,कोरोना वायरस,यरुशलम,चर्च ,ईसा मसीह

सन 1347 में पूरे एशिया में ब्लैक प्लेग फैलने के बाद इस चर्च को पहली बार बंद किया गया था। ब्लैक प्लेग की वजह से यूरोप में लाखों लोगों की जान गई थी। बता दें कि ब्लैक प्लेग की वजह से सागर में कई महीनों तक 12 जहाज रुके हुए थे। जब महामारी का प्रकोप खत्म हुआ तो उस जहाज के चालक मर चुके थे और ज्यादातर सवारियों की भी मौत हो गई थी। लोग वो तस्वीर देखकर बुरी तरह डर गए थे।

coronavirus,covid 19,jerusalem jesus christ church,cornavirus news ,कोरोना वायरस,यरुशलम,चर्च ,ईसा मसीह

इस चर्च की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी चाबी एक मुस्लिम परिवार के पास रहती है। बीते 8 पीढ़ियों से ऐसा चला आ रहा है। इस चर्च के बंद होने पर चाबी रखने वाले परिवार ने कहा कि चर्च को बंद होते देखना काफी दुखद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com