इस शख्स ने बना डाली 'कोरोना वायरस कार', जानिए इसकी खासियत

By: Ankur Thu, 09 Apr 2020 1:56:17

इस शख्स ने बना डाली 'कोरोना वायरस कार', जानिए इसकी खासियत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है और अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका हैं एवं इससे हुई मौत का आंकड़ा 88 हज़ार से ऊपर पहुंच चुका हैं। भारत में भी संक्रमितों का आंकड़ा 6000 के करीब पहुंच गया। कई देशों द्वारा संक्रमण कि नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन किया गया हैं और जनमानस में जागरूकता फैलाई जा रही हैं। इससे सोशल मीडिया पर कोरोना हेलमेट वायरल हुआ था और अब कोरोना कार वायरल हो रही हैं जो कि भारत के सुधाकर यादव द्वारा डिजाईन की गई हैं जिससे वह लोगों को घर में सुरक्षित रहने का सन्देश दे रहे हैं।

भारतीय कार डिजाइनर के सुधाकर यादव ने अपने संग्रहालय में एक कोरोना वायरस थीम्ड कार मंगलवार, 7 अप्रैल, 2020 को बनाई। इस कार का मुख्य उद्देश्य वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना है। सुधाकर यादव ने 100 सीसी इंजन वाली इस कार से यह संदेश घर-घर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया भर में फ़ैल रही महामारी से बचने के लिए घर के अंदर रहना चाहिए।

सुधाकर यादव की यह छोटी सी वन सीटर कार फ्लोरोसेंट-ग्रीन फाइबर से बनी है और वायरस की तरह दिखने वाली स्पाइक्स के साथ हैदराबाद की सड़को पर घूम रही है ताकि नागरिकों को खतरों के बारे में याद दिला सकें। यादव लगभग पिछले पांच दशकों से विचित्र कलाकृतियां डिजाइन कर रहे हैं, जिनमें बर्गर, क्रिकेट बॉल और कंप्यूटर के आकार की कारें शामिल हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसका उपयोग करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को ये कार दान करने की योजना बनाई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com